उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

चंदौलीः लूटपाट के बाद पीड़ित मां-बेटे को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / चंदौलीः लूटपाट के बाद पीड़ित मां-बेटे को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

चंदौलीः लूटपाट के बाद पीड़ित मां-बेटे को चलती ट्रेन से नीचे फेंका

इसके अलावा IRCTC के सीएमडी एमपी मल ने बताया कि यात्रियों तक खाना आसानी से पहुंचे, इसके लिए ट्रॉली सिस्टम लागू होगा. साथ ही चलती ट्रेन में टैब के ज़रिए फीडबैक भी लिया जाएगा.  सीएमडी ने बताया कि राजधानी ट्रेन के यात्रियों की कैलोरी की स्टडी कराई गई थी. इसमें हर यात्री को अभी 3400 कैलोरी का खाना मिलता है,. जबकि उन्हें जरूरत मात्र 1800 से 2100 कैलोरी की है. इसलिए नए मेन्यू में इसे भी मेंटेन किया जाएगा.
इसके अलावा IRCTC के सीएमडी एमपी मल ने बताया कि यात्रियों तक खाना आसानी से पहुंचे, इसके लिए ट्रॉली सिस्टम लागू होगा. साथ ही चलती ट्रेन में टैब के ज़रिए फीडबैक भी लिया जाएगा. सीएमडी ने बताया कि राजधानी ट्रेन के यात्रियों की कैलोरी की स्टडी कराई गई थी. इसमें हर यात्री को अभी 3400 कैलोरी का खाना मिलता है,. जबकि उन्हें जरूरत मात्र 1800 से 2100 कैलोरी की है. इसलिए नए मेन्यू में इसे भी मेंटेन किया जाएगा.

ट्रेन में घुसे बदमाशों ने महिला से लूटपाट शुरू कर दी. महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने उससे नगदी छीन ली और बेटे सहित च ...अधिक पढ़ें

    उत्‍तर प्रदेश के चंदौली में बदमाशों द्वारा ट्रेन में लूटपाट के बाद पीड़ित मां-बेटे को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. चलती ट्रेन से नीचे फेंके गए मां और बेटे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. बदमाशों ने मुगलसराय कोतवाली के व्यास नगर रेलवे क्रासिंग के पास घटना को अंजाम दिया थ्‍ाा. फिलहाल पुलिस बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.

    बता दें कि कोलकत्ता से लखनऊ जा रही कुम्भ स्पेशल ट्रेन में एक महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ सफर कर रही थी तभी ट्रेन में घुसे बदमाशों ने महिला से लूटपाट शुरू कर दी. महिला के विरोध करने पर बदमाशों ने महिला से उसका कैश छीनने के बाद बेटे समेत चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

    ट्रेन से फेंके जाने पर मां और बेटा बुरी तरह घायल हो गए और काफी देर तक ट्रैक पर पड़े तड़पते रहे. बाद में एक राहगीर की उन पर नज़र पड़ी और उसने दोनों को निजी अस्‍पताल में भर्ती कराने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी. दोनों को वाराणसी रेफर किया गया है.

    Tags: Loot