himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
राजा की कोठी, लाट साहब का गेस्ट हाउस...8000 फुट ऊंचे पहाड़ पर बना है 170 साल पुराना राष्ट्रपति भवन द रिट्रीट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / राजा की कोठी, लाट साहब का गेस्ट हाउस...8000 फुट ऊंचे पहाड़ पर बना है 170 साल पुराना राष्ट्रपति भवन द रिट्रीट

राजा की कोठी, लाट साहब का गेस्ट हाउस...8000 फुट ऊंचे पहाड़ पर बना है 170 साल पुराना राष्ट्रपति भवन द रिट्रीट

X
1850

1850 में बनी थी इमारत, आज है राष्ट्रपति निवास, जानिए विशेषताएं

शिमला के मशोबरा में स्थित राष्ट्रपति भवन को 'द रिट्रीट' के नाम से जाना जाता है. साल 2023 से पहले तक यहां आम लोगों की आव ...अधिक पढ़ें

  • Local18
  • Last Updated :

पंकज सिंगटा/शिमला. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले महीने 4 से 8 मई तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति जिस भवन में रात्रि विश्राम करेंगी, उसे राष्ट्रपति निवास के तौर पर जाना जाता है. इस भवन का नाम ‘दी रिट्रीट’ है. साल 1850 में बना यह भवन हिमाचल की राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर दूर मशोबरा में है. जमीन से 8000 फुट ऊंचे पहाड़ पर देवदार के पेड़ों से घिरा बेहद आलीशान भवन का इतिहास समृद्ध रहा है. निर्माण के 174 साल बाद भी इस इमारत की चमक आपको चौंधिया देगी.

राष्ट्रपति भवन की कर्मचारी सुषमा ठाकुर ने लोकल18 को बताया कि मशोबरा स्थित राष्ट्रपति भवन में पहले आम लोगों की आवाजाही की मनाही थी. लेकिन 23 अप्रैल 2023 को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया. भारतीय नागरिक 50 रुपए और विदेशी नागरिक 250 रुपए शुल्क देखकर राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकते हैं. लोग यहां राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी स्मृतियां, डाइनिंग हॉल, बगीचे, ट्यूलिप गार्डन, सजावटी फूल और अन्य कलाकृतियां देख सकते हैं. 174 साल पहले बनी आज यह हमारे देश की ऐतिहासिक धरोहर है. शिमला में इस भवन का निर्माण मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने कराया था.

क्या है द रिट्रीट का इतिहास
शिमला में राष्ट्रपति भवन का निर्माण 1850 में हुआ. इसे लॉर्ड विलियम ने कोटि के राजा से लीज पर लिया था. कोटि के राजा ने लीज पर देने से पहले कुछ शर्तें रखी थीं. इसमें कहा गया था कि शिमला और मशोबरा गांव से दो सड़कें जनता के लिए खुली रहेंगी. यहां कोई पेड़ नहीं काटा जाएगा और किसी भी मवेशी को नहीं मारा जाएगा. लीज पर देने के कुछ साल बाद 1886 में कोटि के राजा ने इस भवन को वापस ले लिया. लेकिन 1895 में तत्कालीन वायसराय ने इस भवन पर दोबारा कब्जा कर लिया. यहां वायसराय वीकेंड और छुट्टियां बिताने आया करते थे. देश के आजाद होने के बाद भवन को राष्ट्रपति निवास के रूप में तब्दील कर दिया गया.

मई में राष्ट्रपति का हिमाचल दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेंगी. वह यहां अपने आधिकारिक निवास द रिट्रीट में रात्रि विश्राम करेंगी. 5 मई को राष्ट्रपति कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी. इसके बाद 6 मई को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगी और शाम को शिमला लौट आएंगी. 7 मई को राष्ट्रपति का संकट मोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर जाने का कार्यक्रम है. साथ ही शाम के समय मॉल रोड पर भी भ्रमण करेंगी. इसके बाद वह ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेंगी, फिर रात्रि भोज के लिए राजभवन जाएंगी. राष्ट्रपति 8 मई को सुबह शिमला से वापिस दिल्ली के लिए रवाना होंगी.

कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.

Tags: Himachal news, Local18, President of India, Rashtrapati bhawan, Shimla News