himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
हिमाचल के सेब पर संकट, प्रदेश में आज करवट लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल के सेब पर संकट, प्रदेश में आज करवट लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

हिमाचल के सेब पर संकट, प्रदेश में आज करवट लेगा मौसम, बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

X
प्रदेश

प्रदेश में करवट लेगा मौसम, ओलावृष्टि की सम्भावना, बढ़ सकती है बागवानों की चिंता

Himachal Weather Alert: 26 अप्रैल देर रात से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इस कारण 27 से 30 अप्रैल तक ...अधिक पढ़ें

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेगा. इस बार मौसम के बिगड़ने से बागवानों की चिंताएं बढ़ सकती हैं. दरअसल, सेब बहुल क्षेत्रों के लिए मौसम विभाग द्वारा ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. सेब बागवानों के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान पौधों में फ्लॉवरिंग शुरू हो जाती है. ऐसे में यदि ओलावृष्टि होती है, तो फसल बर्बाद हो सकती है.

ओलावृष्टि के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी की भी सम्भावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 26 अप्रैल देर रात से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. इस कारण 27 से 30 अप्रैल तक मौसम खराब रहेगा. विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी की भी संभावना है. 27 और 28 अप्रैल को भारी बारिश होने के आसार हैं.

कुछ जिलों में भारी बारिश
सुरेंद्र पॉल ने बताया कि चंबा, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर में भारी बारिश दर्ज की जाएगी. 27 से 29 अप्रैल के दौरान बारिश की तीव्रता अधिक रहने के आसार हैं और अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी दर्ज की जा सकती है. साथ ही जिला चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की भी संभावना है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के तापमान पर भी इसका असर देखने को मिलेगा.

ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट
प्रदेश में बदलता मौसम बागवानों की चिंताएं बढ़ा सकता है. 27 और 28 अप्रैल को प्रदेश के सेब बहुल क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिला शिमला, मंडी और कुल्लू जिला में मध्यम स्तर की ओलावृष्टि हो सकती है. ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि, ओलावृष्टि होने को लेकर एक से डेढ़ घंटे पहले ही सटीक अनुमान लगाया जा सकता है. ऐसे में ओलावृष्टि को लेकर समय-समय पर अलर्ट जारी किए जाएंगे.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Himachal news, Local18, Shimla News, Weather Update