himachal-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
किन्नौरी लाल का कमालः JEE मैन्स में देशभर में सेकंड टॉपर बने वीर, IIT बॉम्बे में पढ़ना है सपना  
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / किन्नौरी लाल का कमालः JEE मैन्स में देशभर में सेकंड टॉपर बने वीर, IIT बॉम्बे में पढ़ना है सपना  

किन्नौरी लाल का कमालः JEE मैन्स में देशभर में सेकंड टॉपर बने वीर, IIT बॉम्बे में पढ़ना है सपना  

वीर ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना चाहता है.
वीर ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना चाहता है.

JEE Exam Results: वीर ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना चाहा है. उसके पिता योगेश बोरस भारतीय रेलवे के अधिकारी ...अधिक पढ़ें

अरुण नेगी 

रिकॉन्गपिओ. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के लाल ने ऑल इंडिया जेईई मेन्स की परीक्षा में परचम लहराया है. किशोर वीर विजयंत नेगी बौरस ने  इस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 79वीं रैंक हासिल की है. वहीं, आरक्षित वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया है.

जानकारी के अनुसार, किशोर वीर किन्नौर जिले के ठंगी गांव का रहने वाला है. उन्होंने ऑल इंडिया (एसटी वर्ग) में दूसरे स्थान हासिल किया और प्रदेश और जिला का नाम रोशन किया है. बता दें कि इस वर्ष देशभर में करीब 14 लाख परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी थी. वीर ने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए है और वह अब जेईई एडवांस की तैयारी में जुटे हैं.

वीर ने बताया कि वह आईआईटी मुंबई में पढ़ाई करना चाहा है. उसके पिता योगेश बोरस भारतीय रेलवे के अधिकारी हैं तथा माता कल्पना बोरस गृहिणी हैं. बोरस परिवार के इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.

12वीं के छात्र ने जीते 3 करोड़ रुपये, विश्वास नहीं हुआ तो पहुंचा बैंक, ट्रांजेक्शन देखकर फटी रह गई आंखें

वीर विजयंत ने ऑल इंडिया रैंक में पंद्रह राज्य केरला, अरुणाचल प्रदेश, आसाम, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय. गोवा, मिजोरम, नागालेण्ड, उडीसा, सिक्किम, त्रिपुरा,मणिपुर उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, तथा छः केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार, दादरा नगर हवेली, दियु, जम्मू एवं कश्मीर, लद्दाख, लक्षदीप, पुडुचेरी के टॉपर से बेहतर रैंक हासिल किया है. उधर, राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने उनके इस उपलक्ष्य पर किन्नौर का नाम रोशन करने के लिए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Jee Mains, Kinnaur
वीर अब अगले एग्जाम की तैयारी में जुट गया है.

हिमाचल में किसने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश में शिमला शहर के अमृत कौशल ने टॉप किया है. अमृत के अलावा, विशुद्धा सूद ने 99.43 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. अमृत के पिता डॉ. अंकुर और डॉ. सोनिया निजी क्लीनिक चलाते हैं. अमृत ने सेंट एडवर्ड स्कूल से मैट्रिक और जेसीबी स्कूल न्यू शिमला से 12वीं की पढ़ाई की है.

Tags: Entrance exams, Himachal pradesh, IIT Bombay, Kinnaur News, Shimla News Today, UPSC Exams