मनोरंजन
  • text

PRESENTS

sponser-logo

वो डायरेक्टर जिसने 'पंचम दा' को आखिरी बार 'डांटा' था

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / वो डायरेक्टर जिसने 'पंचम दा' को आखिरी बार 'डांटा' था

वो डायरेक्टर जिसने 'पंचम दा' को आखिरी बार 'डांटा' था

आर डी बर्मन और विधु विनोद चोपड़ा
आर डी बर्मन और विधु विनोद चोपड़ा

विधु ने एक इंटरव्यू में बताया है,"मैं उस गाने से खुश नहीं था. पंचम दा ने मुझसे पूछा कि गाना कैसा लगा तो पहले मैं शांत र ...अधिक पढ़ें

    विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड के ऐसे शोमैन हैं जिनकी नस नस में सिनेमा बसता है. निर्देशन से लेकर अभिनय और अभिनय से लेकर असिस्टेंट, विधु विनोद ने फिल्म मेकिंग से जुड़े सभी काम किए हैं और शायद यही वजह है कि उनकी बनाई सभी फिल्में किसी न किसी वजह से याद रखी जाती हैं. आज विधु विनोद का जन्मदिन है और ऐसे में कई किस्से याद आते हैं लेकिन एक किस्सा जो बार बार ज़हन में उठता है और याद आता है वो विधु और पंचम दा से जुड़ा है. विधु विनोद वो आखिरी फिल्म निर्माता निर्देशक हैं जिसने आर डी बर्मन को डांटा था.

    ये उन दिनों की बात है जब आर डी बर्मन को फिल्में नहीं मिल रहीं थीं. किसी जमाने का बेहतरीन संगीतकार फ्लाॅप का टैग लिए घूम रहा था. पंचम दा के करीबी बताते हैं कि पंचम दा इस समय परेशानियों से घिरे थे. उसी समय विधु अपनी फिल्म 1942 अ लव स्टोरी का निर्माण कर रहे थे. 90 का ये वो दशक था जब 'तू चीज़ बड़ी है मस्त' और 'रुक रुक रुक' जैसे गानें लोगों के मन को भा रहे थे और 'हम आपके हैं कौन' बस एक अपवाद थी. विधु इस मोनोटोनी को तोड़ना चाहते थे और इसलिए कुछ अलग संगीत तलाश रहे थे. उनकी तलाश उन्हें आर डी बर्मन के पास ले आई.



    आर डी को काम की तलाश थी, विधु की फिल्म का ऑफर सुनते ही उन्होंने हां कह दिया और काम पर लग गए. तय दिन पर विधु आर डी के घर पहुंचे और आर डी ने उन्हें अपनी धुन सुनाई. गीत था- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा. आर डी ने इसे एक फास्ट, पेपी नंबर बना दिया था और पूरे जोश के साथ विधु को सुनाया. आर डी को उम्मीद थी कि विधु को गाना पसंद आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ उल्टा विधु ने आर डी बर्मन को झिड़क दिया.

    विधु ने एक इंटरव्यू में बताया है,"मैं उस गाने से खुश नहीं था. पंचम दा ने मुझसे पूछा कि गाना कैसा लगा तो पहले मैं शांत रहा लेकिन उनके बार बार पूछने पर मैंने बता दिया कि वो बकवास था." वो कहते हैं,"मैंने पंचम दा को कहा कि मैं आपके पिता (एस डी बर्मन) का संगीत ढूंढ रहा हूँ लेकिन वो तो अब है नहीं और आप हो तो ऐसा म्यूजिक बना रहे हो!" पंचम दा कुछ देर चुप रहे और फिर उन्होंने पूछा कि क्या विधु को अब भी उनपर भरोसा है? विधु के हां कहते ही पंचम दा ने उन्हें अगले दिन आने को कहा और फिर अगले दिन जो गीत बना उसे हम सब जानते हैं.

    ये भी पढ़ें
    KBC: जब अमिताभ बच्चन ने बाबूजी को दिखाए तेवर, पूछा था- 'मुझे पैदा क्यों किया'?

     

    Tags: R d burman