nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

EXCLUSIVE: तोगड़िया बोले- राम मंदिर, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / EXCLUSIVE: तोगड़िया बोले- राम मंदिर, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ!

EXCLUSIVE: तोगड़िया बोले- राम मंदिर, मथुरा, काशी विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ!

प्रवीण तोगड़िया: क्या बीजेपी को पहुंचा पाएंगे नुकसान?
प्रवीण तोगड़िया: क्या बीजेपी को पहुंचा पाएंगे नुकसान?

'अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद' बनाने के बाद प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को पहली बार अयोध्या जाएंगे, रामलला के करेंगे दर्शन, सं ...अधिक पढ़ें

    गुरुग्राम में 14 अप्रैल को हुए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के चुनाव से पहले ही प्रवीण तोगड़िया ने भांप लिया था कि अब शायद वो इस संगठन का हिस्सा नहीं रह पाएंगे. इसलिए हमसे बातचीत में उन्होंने कहा था "मुझे जिम्मेदारी मिले न मिले, मैं कैंसर सर्जन हूं, फिर से इलाज शुरू कर दूंगा." उनके समर्थक राघव रेड्डी  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव विष्णु सदाशिव कोकजे से हार गए. उसी दिन नए संगठन की नीव पड़नी तय हो गई थी. अब उन्होंने नया संगठन 'अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद' के नाम से बनाया है. इस संगठन से वो किसका इलाज करेंगे ये तो समय ही बताएगा. न्यूज18 हिंदी ने तोगड़िया के फ्यूचर प्लान को लेकर बातचीत की. तोगड़िया ने कहा, हम राम मंदिर, मथुरा और काशी विश्वनाथ तीनों की बात करेंगे. पेश है उनसे हुई लंबी बातचीत के खास अंश:

    सवाल: क्या आपका संगठन बीजेपी को कोई नुकसान पहुंचा पाएगा?
    तोगड़िया: नए संगठन का गठन किसी पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं हुआ है. जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना काम कर रही थी, बीजेपी ने अलग चुनाव लड़ा, तो क्या ये कहेंगे कि बीजेपी ने हिंदुओं को तोड़ने का काम किया? हम तो हिंदुओं के लिए काम कर रहे हैं. बीजेपी से हमारी क्या तुलना, वो राजनीतिक दल है. हमारा सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक और राजनीतिक जागरण करने वाला संगठन है.

    सवाल: राजनीतिक जागरण का क्या मतलब है, क्या लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं?
    तोगड़िया: अभी तो चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. आगे देखेंगे. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद देश- विदेश के सभी जाति, व्यवसाय, भाषा, राज्य, पंथ के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक अधिकारों के लिए काम करेगा. राम मंदिर के लिए संसद में कानून बनाने की मांग नहीं छोड़ूंगा. मैं 100 करोड़ हिंदुओं की आवाज उठाता रहूंगा.

    indefinite fast of Praveen Togadia, raghav reddy, new VHP president, VHP president, Alok Kumar, advocate alok kumar, Delhi University Students Union, Dadhichi Deh Dan Samiti, bjp, ram mandir,Budaun, UP, delhi high court advocate alok kumar, Praveen Togadia, Vishnu Sadashiv Kokje,Vishwa Hindu Parishad, pravin togadia, Raghav Reddy, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, विहिप, विश्व हिंदू परिषद, प्रवीण तोगड़िया, राघव रेड्डी, एडवोकेट आलोक कुमार, दधीचि देहदान समिति, विष्णु सदाशिव कोकजे, आलोक कुमार, दिल्ली प्रांत सह संघ चालक, criticism of Narendra Modi government, RSS, Vishwa Hindu Parishad polls, Rashtriya Swayamsevak Sangh, Gurgaon, Hindutva group         प्रवीण तोगड़िया अब किसानों, मजदूरों की भी बात करेंगे

    सवाल: 'अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद' से कितने लोग जुड़े हैं?
    तोगड़िया: लाखों लोग जुड़े हैं. 1.72 लाख लोग तो मेरे व्यक्तिगत संपर्क में हैं. हम 10 करोड़ परिवारों यानी 20 करोड़ लोगों से हिंदू एजेंडा पर हस्ताक्षर लेंगे. अगले सप्ताह से यह अभियान चलेगा. अक्टूबर अंत तक यह टारगेट पूरा हो जाएगा. देश के लाखों कार्यकर्ता मेरे साथ जैसे जुड़े थे वैसे जुड़े हैं. लगभग सभी प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है.

    सवाल: क्या बीजेपी से असंतुष्ट भगवा संगठनों के लोगों से बात करके अपने साथ लाएंगे?
    तोगड़िया: प्रश्न बीजेपी से असंतुष्ट लोगों का नहीं है. जिन्हें हिंदुत्व का काम करना है उन सभी लोगों को साथ लेंगे. हमारा लक्ष्य होगा 'हिंदू ही आगे'.

    सवाल: विश्व हिंदू परिषद बनाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की लड़ाई में क्या कांग्रेस जैसे दलों को फायदा नहीं पहुंचेगा?
    तोगड़िया: हम किसी राजनैतिक पार्टी के फायदे, नुकसान के लिए निकले ही नहीं हैं. हम तो हिंदुओं को आगे ले जाने के लिए निकले हैं. इसके लिए काम करुंगा. राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, ओजस्वनि, राष्ट्रीय छात्र परिषद सब इस काम में जुट रहे हैं.

    सवाल: श्रीराम मंदिर मामले पर नए संगठन की क्या रणनीति होगी?
    तोगड़िया: हम सिर्फ श्रीराम मंदिर की बात नहीं करेंगे. मथुरा, काशी विश्वनाथ, तीनों लेंगे एक साथ. इसलिए कल (26 जून) को मैं रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहा हूं. वहां सभी प्रमुख संतों से मिलूंगा. 27 को काशी विश्वनाथ जा रहा हूं.

    प्रवीण तोगड़िया, Pravin Togadia, Praveen Togadia, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, Antarrashtriya Hindu Parishad, AHP, एएचपी, Ram temple, राम मंदिर, Ayodhya अयोध्या, VHP वीएचपी, Vishwa Hindu Parishad, विश्व हिंदू परिषद, Alok Kumar, bjp, भाजपा, बीजेपी, ram mandir, Vishnu Sadashiv Kokje,rss, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, विहिप, विश्व हिंदू परिषद, आलोक कुमार, विष्णु सदाशिव कोकजे, Gurgaon, Hindutva group, hindu politics, किसान, farmer, हिंदुओं की राजनीति, नरेंद्र मोदी, narendra modi      प्रवीण तोगड़‍िया इन दिनों केंद्र सरकार पर हमलावर हैं

    सवाल: नए संगठन में किसानों, मजदूरों और युवाओं की भी आवाज उठेगी क्या?
    तोगड़िया: किसानों की हमारी चार मांगें हैं. पहली किसानों को कर्जमुक्त करो. स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें स्वीकार करो, सभी फसलों का फसल बीमा और सी-2 की गिनती से डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिले. सी2, में कुल नगद लागत, किसान के पारिवारिक पारिश्रामिक, खेत की जमीन का किराया, कुल कृषि पूंजी पर लगने वाला ब्याज शामिल किया जाता है. मजदूरों की जॉब सुरक्षा, युवाओं को रोजगार देने के लिए युवा रोजगार आयोग बने, जिन्हें रोजगार नहीं दे पा रहे हो उन्हें बेरोजगारी भत्ता दो. इन मसलों को लेकर संगठन काम करेगा.

    Tags: BJP, Pravin Togadia, VHP