हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: सीएम जयराम बोले- दहशत में महागठबंधन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: सीएम जयराम बोले- दहशत में महागठबंधन

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक: सीएम जयराम बोले- दहशत में महागठबंधन

मीटिंग से पहले स्वर्गीय अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देते सीएम और अन्य.
मीटिंग से पहले स्वर्गीय अटल बिहारी को श्रद्धांजलि देते सीएम और अन्य.

दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा और चुनाव को लेकर विकास क ...अधिक पढ़ें

    भारतीय जनता पार्टी की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शिमला में शुरू हो गई है. बैठक की शुरुआत पदाधिकारियों की मुलाकात के साथ हुई. पीटरहॉफ शिमला में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सीएम जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व सीएम शांता कुमार, पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल, बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, सभी सांसद और पदाधिकारी मौजूद हैं.

    केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हो रहा है. इससे पहले ही जीत के दावे भी होने लगे हैं.

    दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा और चुनाव को लेकर विकास के मुददे तय किए जाएंगे.

    महंगाई कोई मुद्दा नहीं-सीएम
    वहीं महंगाई को लेकर घिरी मोदी सरकार का बचाव करते हुए सीएम ने कहा कि विपक्ष बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व से महागठबंधन दहशत में है. लेकिन जनता लंबे समय के लिए नेतृत्व चाहती है इसलिए सारी बातों को भूलकर 2019 में बीजेपी का साथ देगी. हालांकि, हिमाचल में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने से सीएम ने फिलहाल इनकार कर दिया है.

    कांग्रेस चुनौती नहीं: सत्ती
    बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को चुनौती मानने से ही इनकार कर दिया है. सत्ती का कहना है कि विपक्ष से उन्हें कोई चुनौती नहीं मिल रही है. बीजेपी के सभी बड़े नेता एकजुट होकर एक मंच पर काम रहे हैं. देश के पीएम मोदी और हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सभी एकजुट हैं. सत्ती ने कहा कि जेपी नड्डा, शांता कुमार और प्रो. प्रेम कुमार धूमल का हमें आशीर्वाद है.

    वहीं विधानसभा चुनाव में हुए बागी नेताओं को लेकर सत्ती ने बड़ा बयान दिया है. सत्ती ने कहा कि बागी नेताओं को अपनी भूल का एहसास हो चुका है, इसलिए वो पार्टी के लिए काम में जुट गए हैं, लेकिन पार्टी में उन्हें अहम पद नहीं मिलेंगे और न ही अहम जिम्मेदारियां दी जाएगी. उन्हें अपनी भूल का एहसास हो गया है. गलती किसी से भी हो जाती है.

    सांसद का दावा, जीतेंगे चुनाव
    शिमला के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने भी लोकसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के लिए कमर कस ली है. दो दिनों तक चलने वाले मंथन में राजनीतिक प्रस्ताव भी बीजेपी पारित करेगी. जो अभी तय होने हैं.

    प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद अब जिला और ब्लॉक स्तर पर बैठकों का दौर चलेगा. भले ही अभी लोकसभा चुनाव में थोड़ा समय है, लेकिन बीजेपी हिमाचल को लेकर भी ज्यादा संजीदा हो गई है. पहले भी बीजेपी ने यहां से चारों सीटें जीतीं हैं अब एक बार फिर इन चारों पर काबिज होने का दवाब रहेगा.