• text

PRESENTS

Uflex ने बनाईं ISRO के लिए स्पेशल थर्मल रेडियेशन इंसुलेशन फिल्म

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / व्यवसाय / Uflex ने बनाईं ISRO के लिए स्पेशल थर्मल रेडियेशन इंसुलेशन फिल्म

Uflex ने बनाईं ISRO के लिए स्पेशल थर्मल रेडियेशन इंसुलेशन फिल्म

भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष मिशन के लिए फ्लेक्स फिल्म्स इंडिया ने 6 महीनों के रिकाॅर्ड समय में स्पेशल ...अधिक पढ़ें

    भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) के अंतरिक्ष मिशन के लिए  यूफ्लेक्स फिल्म्स इंडिया ने 6 महीनों के रिकाॅर्ड समय में स्पेशलाइज्ड फिल्म बनाई हैं. भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन (इसरो) ने सितंबर 2017 में कंपनी से संपर्क कर एक विशेष प्रकार की फिल्म बनाने की मांग की जो अंतरिक्षयान के कम्पोनेंट के पैसिव थर्मल कंट्रोल में मददगार हो. आपको बता दें कि नोएडा स्थित फ्लेक्स फिल्म्स यूफ्लेक्स लिमिटेड की भारतीय फिल्म निर्माण शाखा है और यूफ्लेक्स फ्लेक्सिबल पैकेजिंग मटीरियल्स और साॅल्यूशंस कंपनी है.

    इस उद्देश्य से हम ने इसरो को ए4 आकार का सैम्पल दिया ताकि वे उनके दृष्टिकोण से उपयुक्त सभी माप और परीक्षण कर सकें. इसरो ने अपने मान्य मानकों पर अपनी आवश्यकताएं हमें बताई तो हम ने उस जानकारी को हमारे माप योग्य रूप में परिणत किया. किसी आम मेटलाइज़र में मेटलाइजेशन से स्क्रैच और अन्य त्रुटियों 1⁄4जो इसरो के हाई प्रिसीजन काम के लिए कतई मान्य नहीं1⁄2 का बहुत खतरा था। इसके साथ ही, हम ने कुछ स्पेशलाइज्ड कोटिंग तैयार किए और सबस्टेंट पर लगाए ताकि इसरो के मानक पर बेदाग मेटलाइजेशन सुनिश्चित हो।’’

    इस अभूतपूर्व सफलता पर यूफ्लेक्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अशोक चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘हमारे इस प्रयास में सबसे अधिक संतुष्टि इस बात की है कि यूफ्लेक्स ने भारतीयकरण और अंतरिक्ष तकनीक के उपयोग में आत्मनिर्भरता के इसरो के प्रयास को सफल बनाने में योगदान दिया है। यह किसी भारतीय पाॅलीमरिक फिल्म निर्माण की बेजाड़ मिसाल है.