jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विपक्षी दलों ने आदिवासियों को वोट बैंक से ज्यादा नहीं समझा: CM रघुवर दास
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / विपक्षी दलों ने आदिवासियों को वोट बैंक से ज्यादा नहीं समझा: CM रघुवर दास

विपक्षी दलों ने आदिवासियों को वोट बैंक से ज्यादा नहीं समझा: CM रघुवर दास

आदिवासी युवा को किट देते सीएम रघुवर दास
आदिवासी युवा को किट देते सीएम रघुवर दास

समारोह में मुख्यमंत्री ने तीन दर्जन से ज्यादा पशु पालन केन्द्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया और कुल 33 समूहों के बीच 23 लाख से ...अधिक पढ़ें

    सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के विकास में आदिवासी युवकों की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा कि आदिवासी युवकों का विकास ही असली मायने में राज्य का विकास है. सीएम विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कल्याण विभाग द्वारा आयोजित युवा मिलन समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने युवा समूहों के बीच चेक और किट का भी वितरण किया.

    विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कल्याण विभाग ने झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत युवा समूह सम्मेलन का आयोजन किया. रांची के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री ने तीन दर्जन से ज्यादा पशु पालन केन्द्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया और कुल 33 समूहों के बीच 23 लाख से ज्यादा की राशि का वितरण किया.

    झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना के तहत कल्याण विभाग सखी मंडल के तर्ज पर युवा समूह का निर्माण कराता है, जिसमें युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्ररित किया जाता है. परियोजना के तहत युवाओं को मधुमक्खी पालन, पशुपालन, बेकरी सहित कुल 21 रोजगारों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

    इस मौके पर सीएम की तारीफ करते हुए समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कहा कि इससे पहले राज्य को ऐसा सीएम नहीं मिला, जो आदिवासी युवकों की हित की बात करता हो. वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक बार फिर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम विपक्षी दलों ने आदिवासियों को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा.

    इस मौके पर मंच से ही मुख्यमंत्री को कई युवा समूह ने अपने अनुभव सुनाये. सरायकेला, रांची, गुमला से आये युवा लड़के-लड़कियों ने कहा कि कल्याण विभाग का झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना उनके लिए वरदान साबित हो रहा है. (अजयलाल की रिपोर्ट)

    Tags: CM Raghubar Das, Ranchi news