कसौली हत्याकांड : सोलन के SP और DSP पर गिरी गाज, बदले गए

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / कसौली हत्याकांड : सोलन के SP और DSP पर गिरी गाज, बदले गए

कसौली हत्याकांड : सोलन के SP और DSP पर गिरी गाज, बदले गए

कसौली मर्डर: सोलन के SP का तबादला, SSP को मिला अतिरिक्त प्रभार

कसौली मर्डर: सोलन के SP का तबादला, SSP को मिला अतिरिक्त प्रभार

एसपी मोहित चावला का पुलिस मुख्यालय में ट्रांसफर किया गया है.

    हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुई महिला अफसर की हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद हिमाचल प्रदेश प्रशासन ने सोलन जिले के एसपी मोहित चावला का तबादला कर दिया है. एसपी मोहित चावला का पुलिस मुख्यालय, शिमला में ट्रांसफर किया गया है. यह फैसला उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया है.
    एसपी के अलावा, सोलन के डीएसपी रमेश कुमार को भी ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि घटना के दौरान डीएसपी मौके पर मौजूद थे.

    उधर, तबादले के बाद सोलन के एसएसपी शिव कुमार जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. एसपी मोहित चावला का तबादला किए जाने की अधिसूचना प्रशासन ने जारी कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि जब महिला अफसर की हत्या हुई तब वह टूअर पर थे.

    (ट्रांसफर ऑर्डर की कॉपी)


    हत्यारोपी की हुई गिरफ्तारी
    हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले कसौली में हुए महिला अफसर हत्याकांड का आरोपी होटल मालिक विजय कुमार को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. हिमाचल और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार किया है.

    इससे पहले, गुरुवार दोपहर को खबर आई थी कि देर शाम तक आरोपी सरेंडर कर सकता है. आरोपी के रिश्तेदार ने पुलिस को फोन कर यह जानकारी दी थी. बताया जा रहा था कि आरोपी के रिश्तेदार ने पुलिस के दो आलाधिकारियों को सरेंडर करने को लेकर सूचना दी थी. साथ ही उसकी लोकेशन की जानकारी भी दी.

    क्या है पूरा मामला?
    सूत्रों के मुताबिक एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट ने कसौली के 13 होटलों के अवैध निर्माण गिराने के आदेश दिए थे. दो मई डेडलाइन थी, जिसके मद्देनजर मंगलवार सुबह 38 सदस्यीय चार टीमें अवैध निर्माण गिराने कसौली पहुंची थी. कुछ होटलों पर कार्रवाई करने के बाद अस्सिटेंट टाउन कंट्री प्लानिंग शैलबाला के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मंढोधार के नारायणी गेस्ट हाउस पहुंची थी, इस दौरान होटल संचालक विजय ठाकुर ने कथित तौर पर महिला अफसर पर गोलियां दागी जिसमें अधिकारी का निधन हो गया.

    Tags: Murder

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें