nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

न हमारे पूर्वजों ने माना, न हम जिन्ना को मानते हैं आदर्शः मदनी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / न हमारे पूर्वजों ने माना, न हम जिन्ना को मानते हैं आदर्शः मदनी

न हमारे पूर्वजों ने माना, न हम जिन्ना को मानते हैं आदर्शः मदनी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी

मदनी ने कहा कि इस देश में हमारा रहना ही इस बात का सबूत है कि हमने उनके द्विराष्ट्र सिद्धांत को सिरे से खारिज कर दिया.

    अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना महमूद मदनी ने शुक्रवार को कहा कि जिन्ना को ‘हमारे पूर्वजों ने आदर्श नहीं माना था और द्विराष्ट्र के उनके सिद्धांत को ठुकरा दिया था और पाकिस्तान के संस्थापक को हम भी आदर्श नहीं मानते.’’

    मौलाना मदनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘हमारे बुजर्गों ने जिन्ना को अपना आदर्श नहीं माना और न ही उनके सिद्धांत का समर्थन किया बल्कि इस देश में हमारा रहना ही इस बात का सबूत है कि हमने उनके द्विराष्ट्र सिद्धांत को सिरे से खारिज कर दिया. जिन्ना को लेकर हमारी भी वही राय है जो हमारे बुजुर्गों की थी.’’

    उन्होंने कहा, ‘‘ एक तस्वीर को बहाना बनाकर जिस तरह से कुछ लोगों ने विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने निहत्थे छात्रों पर लाठियां भांजी, वह किसी भी लोकतांत्रिक देश में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. देश के एक बड़े विश्वविद्यालय को निशाना बनाया जाना निंदनीय है.’’

    ये भी पढेंः
    जिन्ना किसी भी तरह नहीं हो सकते हमारे देश के आदर्शः कांग्रेस

    नेहरू और गांधी की तरह जिन्ना ने भी दिया देश की आज़ादी में योगदानः सपा नेता