world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
अमेरिकी सीनेटर ने भारतवंशी नेताओं से कहा- सच बोलो, भारत से प्रेरणा लो
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / अमेरिकी सीनेटर ने भारतवंशी नेताओं से कहा- सच बोलो, भारत से प्रेरणा लो

अमेरिकी सीनेटर ने भारतवंशी नेताओं से कहा- सच बोलो, भारत से प्रेरणा लो

File photo of First Indian-American Senator Kamala Harris. (Photo: Reuters)
File photo of First Indian-American Senator Kamala Harris. (Photo: Reuters)

कमला ने भारतीय मूल के 200 से अधिक उम्मीदवारों, निर्वाचित अधिकारियों, सामुदायिक नेताओं और अन्य को संबोधित करते हुए साथी ...अधिक पढ़ें

    भारतीय मूल की प्रथम अमेरिकी सीनेटर कमला हैरिस ने अमेरिका के भारतवंशी नेताओं से सच बोलने का अनुरोध किया है. उन्होंने धर्मांधता , नफरत और देश में प्रवासियों के खिलाफ बढ़ती भावना के खिलाफ सामूहिक लड़ाई में शामिल होने की भारतवंशी नेताओं से अपील की.

    कमला ने भारतीय मूल के 200 से अधिक उम्मीदवारों, निर्वाचित अधिकारियों, सामुदायिक नेताओं और अन्य को संबोधित करते हुए साथी भारतवंशी से अपने मूल देश भारत से प्रेरणा लेने की अपील की.

    उन्होंने कहा, 'सच बोलिये. इस देश की स्थापना प्रवासियों ने की है. उनकी मां का जन्म भारत में हुआ और उनके नाना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे.'

    कमला ने कहा, ‘मैं उस वक्त के उन कुछ नारों को याद करने की कोशिश कर रही हूं, जब भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने भाग लिया था क्योंकि मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि आज की दुनिया में उनमें से कुछ का उपयोग किया जा रहा है.’

    उन्होंने कहा, ‘यह वह क्षण है जब अमेरिकी लोगों को आईने में देखने और इस सवाल का जवाब देने की जरूरत है कि हम कौन हैं?’

     

    Tags: America