lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
गणेश चतुर्थी: इन नियमों से करें पूजा, गणेश की उपासना से घर में आएगी आर्थिक संपन्नता
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / गणेश चतुर्थी: इन नियमों से करें पूजा, गणेश की उपासना से घर में आएगी आर्थिक संपन्नता

गणेश चतुर्थी: इन नियमों से करें पूजा, गणेश की उपासना से घर में आएगी आर्थिक संपन्नता

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस बार की विनायक चतुर्थी 13 सितंबर, गुरूवार को है.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    इस बार गणेश चतुर्थी पूजा 13 सितंबर से शुरू होगी. गणेशोत्सव के दौरान घर में गणपति की स्थापना की जाती है. यह चतुर्थी भगवान गणेश को ही समर्पित है. स्थापना मुहूर्त सुबह 11 बजकर 08 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी भी कहा जाता है. कई स्थानों पर विनायक चतुर्थी को 'वरद विनायक चतुर्थी' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है.

    विनायक चतुर्थी के पूजा नियम
    * ब्रह्म मूहर्त में उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर स्नान करें, लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
    * दोपहर पूजन के समय अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार सोने, चांदी, पीतल, तांबा, मिट्टी अथवा सोने या चांदी से निर्मित गणेश प्रतिमा स्थापित करें.
    * श्री गणेश की मूर्ति पर सिन्दूर चढ़ाएं.
    * गणेश का प्रिय मंत्र- 'ॐ गं गणपतयै नम:' बोलते हुए 21 दूर्वा चढ़ाएं.
    * श्री गणेश को बूंदी के 21 लड्डुओं का भोग लगाएं. इनमें से 5 लड्‍डू ब्राह्मण को दान दें और 5 गणेश के चरणों में रखें. बाकी को प्रसाद स्वरूप बांट दें.
    * शाम के समय गणेश चतुर्थी की कथा सुनें. संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करके श्री गणेश की आरती करें. 'ॐ गणेशाय नम:' मंत्र की माला जपें.

    व्रत कथा
    एक दिन स्नान करने के लिए भगवान शंकर कैलाश पर्वत से भोगावती जगह पर गए. उनके जाने के बाद मां पार्वती ने घर में स्नान करते समय अपने शरीर के मैल से एक पुतला बनाया था. उस पुतले को मां पार्वती ने सतीव कर उसका नाम गणेश रखा. पार्वती जी ने गणेश से मुद्गर लेकर द्वार पर पहरा देने के लिए कहा. पार्वती जी ने कहा था कि जब तक मैं स्नान करके बाहर ना आ जाऊं किसी को भी भीतर मत आने देना.

    भोगावती में स्नान करने के बाद जब भगवान शिव वापस घर आए तो वे घर के अंदर जाने लगे. लेकिन बाल गणेश ने उन्हें रोक दिया. इसे शिवजी ने अपना अपमान समझा और भगवान गणेश का सिर धड़ से अलग कर दिया और घर के अंदर चले गए.

    शिवजी जब अंदर पहुंचे तो बहुत क्रोधित थे. पार्वती जी ने सोचा कि भोजन में विलम्ब के कारण महादेव क्रुद्ध हैं. इसलिए उन्होंने तुरंत 2 थालियों में भोजन परोसकर शिवजी को बुलाया और भोजन करने का आग्रह किया.

    दूसरी थाली देखकर शिवजी ने पार्वती से पूछा, 'यह दूसरी थाली किस के लिए लगाई है?' इस पर पार्वती जी ने कहा कि पुत्र गणेश के लिए, जो बाहर द्वार पर पहरा दे रहा है. यह सुनकर भगवान शिव चौंक गए और उन्होने पार्वती जी को बताया कि, 'जो बालक बाहर पहरा दे रहा था, मैने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है.'

    यह सुनकर पार्वती जी बहुत दुखी हुईं और विलाप करने लगीं. उन्होंने भगवान शिव से पुत्र को दोबारा जीवित करने का आग्रह किया. तब पार्वती जी को प्रसन्न करने के लिए भगवान शिव ने एक हाथी के बच्चे का सिर काटकर उस बालक के धड़ से जोड़ दिया. पुत्र गणेश को पुन: जीवित पाकर पार्वती जी बहुत प्रसन्न हुईं. यह घटना भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को घटित हुई थी. तब से इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 13 सितम्बर को है.

    ये भी पढ़ें-
    Ganesh Chaturthi 2018: ऐसे करें गणपति की स्‍थापना, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि 


    'गणपति बप्पा मोरया' में मोरया का मतलब जानते हैं आप?

    जानिए गणेश चतुर्थी की पूजा और व्रत की विधि

    Ganesh Chaturthi 2018: गणेश स्थापना के समय भूलकर भी ना करें ये 10 गलतियां

    घर पर बनाएं इको फ्रेंडली गणपति, जानिए 7 आसान तरीके

    गणेशोत्सव के बहाने होती थी आज़ादी की बातें, जानें गणेश चतुर्थी का ऐतिहासिक महत्व

    Tags: Religion