ऑटो
  • text

PRESENTS

कौन हैं सऊदी अरब की असील अल-हमद, जिन्होंने चलाई फॉर्मूला वन कार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / ऑटो / कौन हैं सऊदी अरब की असील अल-हमद, जिन्होंने चलाई फॉर्मूला वन कार

कौन हैं सऊदी अरब की असील अल-हमद, जिन्होंने चलाई फॉर्मूला वन कार

हमद को फॉर्मूला वन कार चलाने का यह मौका रविवार को 2018 फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स शुरू होने के पहले दिया गया.
हमद को फॉर्मूला वन कार चलाने का यह मौका रविवार को 2018 फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स शुरू होने के पहले दिया गया.

फॉर्मूला वन कम्युनिटी ने सऊदी अरब की असील अल-हमद को ले कैसटेलेट ग्रांड प्रिक्स सर्किट में फॉर्मूला वन कार चलाने का मौका ...अधिक पढ़ें

    सऊदी अरब में शनिवार रात महिलाओं ने अपने देश की सड़कों पर बिना शॉफर के कार चलाई. सऊदी अरब ने उस पाबंदी को खत्म कर दिया है, जिसकी वजह से वहां की महिलाएं अब तक खुद से कार नहीं चला पा रहीं थीं. फिलहाल, सऊदी अरब में जश्न का माहौल है. इस बीच, फॉर्मूला वन कम्युनिटी ने एक बड़ा काम किया है. फॉर्मूला वन कम्युनिटी ने सऊदी अरब की असील अल-हमद को ले कैसटेलेट ग्रांड प्रिक्स सर्किट में फॉर्मूला वन कार चलाने का मौका दिया. हमद को फॉर्मूला वन कार चलाने का यह मौका रविवार को 2018 फ्रेंच ग्रैंड प्रिक्स शुरू होने के पहले दिया गया.

    सऊदी अरेबियन मोटरस्पोर्ट फेडरेशन की पहली महिला सदस्य हैं अल-हमद
    असील अल-हमद ने रेस शुरू होने से कुछ घंटे पहले रेनॉ की पैशन परेड के हिस्से के तौर पर 2012 रेनॉ स्पोर्ट फॉर्मूला वन टीम की F1 कार चलाई. इसी कार से फॉर्मूला वन के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन किमी रैकोनेन ने 2012 अबु धाबी ग्रैंड प्रिक्स जीती थी. असील अल-हमद सऊदी अरेबियन मोटरस्पोर्ट फेडरेशन की पहली महिला सदस्य हैं. उनकी नियुक्ति दिसंबर 2017 में हुई है. मोटरस्पोर्ट्स उनका जुनून है. असील अल-हमद एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और 2009 में उन्होंने IDEGREE DESIGN की शुरुआत की. उन्होंने प्रिंस सुल्तान यूनिवर्सिटी से इंटीरियर डिजाइन इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. वह फेरारी ओनर्स क्लब की पहली महिला सऊदी सदस्य हैं.

    महिलाओं की ट्रेनिंग के लिए बना रही हैं पॉलिसीज
    इसके अलावा, उन्हें सऊदी अरब में महिलाओं को मोटरस्पोर्ट की ट्रेनिंग के लिए प्रमोट करने से जुड़ी स्ट्रैटेजी और पॉलिसी तैयार करने का भी जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने बताया, 'जब मैं बहुत छोटी थी, तब से मुझे रेसिंग और मोटरस्पोर्ट से प्यार है. फॉर्मूला वन कार चलाना मेरे सपनों से इतर है. इतने लोगों के सामने रेनॉ स्पोर्ट फॉर्मूला वन टीम E20 कार चलाना वाकई सम्मान की बात है.'

    Tags: Formula one cars, Saudi arabia