madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
शिवराज ने आदिवासियों को बांटे कैंसर वाले जूते-चप्पल!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / शिवराज ने आदिवासियों को बांटे कैंसर वाले जूते-चप्पल!

शिवराज ने आदिवासियों को बांटे कैंसर वाले जूते-चप्पल!

Photo- Twitter
Photo- Twitter

केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आदिवासियों को दिए जूते चप्पल में खतरनाक रसायन मिले हैं. ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा करीब दस लाख आदिवासियों को जूते-चप्पल पहनाने के मामले में एक खुलासे के बाद बवाल मच गया है. दरअसल, केंद्रीय चर्म अनुसंधान संस्थान की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आदिवासियों को दिए जूते-चप्पल में खतरनाक रसायन मिले हैं. ये रसायन त्वचा के कैंसर का कारण बनते हैं.

    इस खुलासे के बाद मध्यप्रदेश में हड़कंप मच गया है. भाजपा बैकफुट पर है और कांग्रेस हमलावर हो गई है. जांच रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि जूते-चप्पलों के इनर सोल में एजेडओ रसायन है, जिससे त्वचा कैंसर होने का खतरा बना रहता है.

    दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूते चप्पल बांटने की योजना की शुरुआत की थी. सरकार 10 लाख आदिवासियों को ये जूते-चप्पल दे चुकी है. बताया जा रहा है कि इसके अलावा 11 लाख जोड़े अभी भी स्टॉक में रखे हुए हैं.

    कैसे हो सकता है कैंसर
    बताया जा रहा है कि यदि आदिवासी के पांव में कांटा लग गया या किसी और वजह से पांच चोटिल हो गया अथवा पांव में छाला पड़ गया है और वह इस चप्पल को पहनता है तो कैंसर पैदा करने वाला रसायन खून में शामिल हो जाएगा और खतरा पैदा कर सकता है.

    टिकट के दावेदारों से बोले दिग्विजय सिंह, 'चिल्लाएं नहीं, चुपचाप कान में बोलें'

    Tags: Shivraj singh chouhan