राजस्थान
  • text

PRESENTS

रात 12 बजे से रोडवेज की करीब साढ़े 4 हज़ार बसों के थम जाएंगे पहिए, सोच समझकर बनाएं प्लान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / रात 12 बजे से रोडवेज की करीब साढ़े 4 हज़ार बसों के थम जाएंगे पहिए, सोच समझकर बनाएं प्लान

रात 12 बजे से रोडवेज की करीब साढ़े 4 हज़ार बसों के थम जाएंगे पहिए, सोच समझकर बनाएं प्लान

फोटो: न्यूज18 राजस्थान
फोटो: न्यूज18 राजस्थान

अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेजकर्मी 25 व 26 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे.

    अगर आप या आपका कोई अपना अगले दो दिन किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहा हो तो एक बार फिर सोच लें. क्योंकि प्रदेश में मंगलवार रात 12 बजे से राजस्थान रोडवेज की करीब साढ़े चार हज़ार बसों के पहिए थम जाएंगे. अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेजकर्मी 25 व 26 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे.

    हड़ताल से प्रदेशभर में करीब 4 हज़ार 716 बसों का संचालन प्रभावित होगा. रोडवेज में प्रतिदिन करीब 11 लाख यात्री सफर करते हैं. दो दिन की हड़ताल से करीब 22 लाख यात्री प्रभावित होंगे. रोडवेज प्रतिदिन बसों के संचालन से 5.32 करोड़ रुपए कमाती है. दो दिन में रोडवेज को करीब 10.64 करोड़ का नुकसान होगा.

    ये हैं रोडवेजकर्मियों की मुख्य मांगें
    सेवानिवृत रोडवेजकर्मियों को बकाया परिलाभ दिया जाए. करीब 4 हज़ार कर्मियों का 600 करोड़ है बकाया. पिछली दीपावली का बोनस/एक्सग्रेसिया बकाया है वह दिया जाए. लगातार तीन बार से बढ़ा डीए भी रोडवेजकर्मियों को नहीं मिला है. प्रदेश के सभी कर्मचारियों को 7वां वेतन आयोग का लाभ मिल चुका है, लेकिन रोडवेज में अभी तक 7वां वेतन आयोग लागू नहीं हुआ. इसे लागू किया जाए. रोडवेज में पिछले 4 बरसों में कोई भर्ती नहीं हुई. करीब 8 हज़ार खाली पद पड़े हैं, उन्हें भरा जाए. रोडवेज बेड़े के लिए नई बसों की खरीद होने के साथ ही अनुबंध पर चल रही बसों की संख्या कम की जाए.

    परिवहन मंत्री ने किया वैकल्पिक इंतजामों का दावा
    इन तमाम मांगों को लेकर रोडवेजकर्मी दो दिन की हड़ताल पर जाने वाले हैं. परिवहन मंत्री युनूस खान इस हड़ताल को टालने के लिए अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ने हड़ताल से निपटने के लिए वैकल्पिक इंतजामात कर रखे हैं. ये इंतजाम क्या हैं अभी तक उनका खुलासा नहीं किया गया है.

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news