मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

निर्वाचन कायार्लय के सर्वे के दौरान 13 हजार से ज्यादा वोटर पाए गए संदिग्ध

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / निर्वाचन कायार्लय के सर्वे के दौरान 13 हजार से ज्यादा वोटर पाए गए संदिग्ध

निर्वाचन कायार्लय के सर्वे के दौरान 13 हजार से ज्यादा वोटर पाए गए संदिग्ध

नीमच में मिले इन वोटर कार्डस के धारकों का कोई अता- पता नहीं
नीमच में मिले इन वोटर कार्डस के धारकों का कोई अता- पता नहीं

नीमच जिले में इन दिनों निर्वाचन के सर्वे के दौरान 13 हजार से ज्यादा वोटर संदिग्ध पाए गए हैं जिनका कोई अता पता नहीं चल र ...अधिक पढ़ें

    नीमच जिले में इन दिनों निर्वाचन के सर्वे के दौरान 13 हजार से ज्यादा वोटर संदिग्ध पाए गए हैं जिनका कोई अता पता नहीं चल रहा है.यह आगामी चुनावो के मद्देनजर तो गंभीर विषय है ही वहीं इतनी बड़ी तादात में संदिग्ध वोटरों का मिलना वोटर कार्ड को लेकर अपनाये जाने वाली प्रक्रिया पर भी बड़ा सवाल है. ऐसे में प्रशासन संदिग्ध वोटरों को लेकर सकते में है और वोटरों की जाँच करवाने में लगा है.

    वैसे नीमच ऐसा सीमावर्तीय जिला है जिसके समीप ही राजस्थान की सीमा लगी है. इस कार नीमच जिले को अपराधियों के लिए ऐशगाह सा माना जाता है, जहां दूसरे राज्य से अपराधी अपराध करके आ जाते हैं या यहां से अपराध कर अन्य राज्यों में चले जाते हैं. साथ ही अफीम की तस्करी का भी यह एक बड़ा गढ़ है, जहां से सबसे ज्यादा तस्करी होती है. ऐसे में जिले में तेरह हजार वोटरों के संदिघ्ध पाए जाने का मामला बड़ा ही गंभीर हो जाता है. प्रशासन भी इस मामले पर गंभीर है और जांच भी कर रहा है. कुछ लोगों के नाम भी वोटर लिस्टों से काटे गए हैं.

    जिला कलेक्टर का का कहना है की हम बीएलओ नियुक्त कर वोटरों का ही सर्वे करवा रहे हैं. इसमें स्थितियां स्पष्ट हो रही हैं. जो लोग नहीं मिल रहे हैं, उनकी जाँचकर कार्रवाही की जा रही है. जबकि आरटीआई कार्यकर्ता इस मामले को प्रशसन द्वारा गंभीरता से लिए जाने के साथ ही संदिग्ध वोटरों के आईडी बनाए जाने वालों पर भी कार्रवाही करने की बात कह रहे हैं.