News Blog: तेलंगाना सीएम TSR ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / News Blog: तेलंगाना सीएम TSR ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

News Blog: तेलंगाना सीएम TSR ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात

पीएम मोदी से मिलते तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव

पीएम मोदी से मिलते तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव

देश-दुनिया की लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ के लिए जुड़े रहिए News18 Hindi के साथ...

    अगले साल होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन की तैयारियों को तेज करते हुए तीन नई कमिटियों का गठन किया है. इसका ऐलान शनिवार को किया गया. राहुल गांधी ने 2019 की जंग के लिए पार्टी के पुराने सिपाहियों पर दोबारा भरोसा जताया है. इस 9 सदस्यीय कोर कमेटी में पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं. साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने एक 19 सदस्यी घोषणापत्र समिति तैयार करने के लिए कमेटी भी गठित की है. इस कमेटी में सलमान खुर्शीद और शशि थरूर शामिल हैं. इन दो समितियों के अलावा राहुल गांधी ने एक 13 सदस्यी प्रचार समिति का भी गठन किया है.

    उधर, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को बेहद दर्दनाक किया. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.  वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने रामलीला मैदान का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के ऊपर रखने का प्रस्ताव दिया है. उधर बाढ़ की समस्या से जूझ रहे केरल के लिए संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय उड़ान कंपनी एयर अमीरात आज 175 टन से अधिक राहत सामग्री लेकर रवाना हुई है. करीब 100 सालों के इतिहास में केरल इस वक्त सबसे भीषण बाढ़ झेल रहा है. उधर गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार से अहमदाबाद स्थित अपने घर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

    देश-दुनिया की लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ के लिए जुड़े रहिए News18 Hindi के साथ...

    Tags: Atal Bihari Vajpayee, Flood, Hardik Patel

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें