sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
#Youtubers से जानें कहां से सस्ते दामों में खरीदें बॉडी सप्लिमेंट
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / #Youtubers से जानें कहां से सस्ते दामों में खरीदें बॉडी सप्लिमेंट

#Youtubers से जानें कहां से सस्ते दामों में खरीदें बॉडी सप्लिमेंट

कहां से सस्ते दामों में खरीदें प्रोटीन जानें #Youtubers से

    बॉडी बिल्डिंग का शौक रखने वालों के लिए सही प्रोटीन और सप्लिमेंट का इस्तेमाल करना जरूरी होता है. लेकिन मार्केट में सप्लिमेंट बहुत महंगे आते हैं. अगर आप महंगे सप्लिमेंट से परेशान हैं तो चिंता न करें क्योंकि हम आपको चर्चित Youtubers के वीडियो के माध्यम से कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप सस्ते दामों में सप्लिमेंट खरीद सकते हैं और अपने बॉडी बिल्डिंग के सपने को नई उड़ान दे सकते हैं. लेकिन एक चीज का ध्यान रखें कि बताई हुई जगह से सप्लिमेंट खरीदते समय प्रोडक्ट को अच्छी तरह से जांच परख लें.

    VANSHMJ



    यह एक चर्चित Youtube चैनल है. इस चैनल को Youtube पर 2 लाख से ज्यादा लोग फॉ़लो करते हैं. उन्होंने सप्लिमेंट खरीदने वालों के लिए एक वीडियो डाला है जिसे अबतक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने वीडियो में बताया है कि किस जगह से आप कई गुना सस्ते और ब्रांडेड सप्लिमेंट खरीद सकते हैं. इस जगह का पता भी उन्होंने वीडियो में बताया है.



    साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे असली सप्लिमेंट को चुनें. और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखें. यहां व्हे प्रोटीन, सोया प्रोटीन समेत तमाम तरह के सप्लिमेंट उपलब्ध हैं. यहां आपको इंडियन ब्रांड के साथ इंपोर्टेड ब्रांड वाले सप्लिमेंट मिल जाएंगे. सप्लिमेंट खरीदते वक्त ये जरूर देख लें कि कौन सा वैरिएंट आपको सबसे ज्यादा सूट करेगा.

    Armaan Rawat


    यह एक चर्चित Youtube चैनल. उन्हें लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने हाल ही में सस्ता प्रोटीन खरीदने के लिए एक वीडियो डाला था. इस वीडियो को अभी तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उन्होंने बताया है कि अगर आपके दिमाग में भ्रम बैठा कि प्रोटीन लेना सही नहीं है तो ये गलत है क्योंकि प्रोटीन डेयरी प्रोडक्ट की ही तरह होते हैं. उन्होंने एक खास प्रोटीन नाइट्रो टेक के बारे में बताया है और कहा है कि आप इसे 4600 रुपये खर्च करके खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां व्हे प्रोटीन, सोया प्रोटीन समेत तमाम तरह के सप्लिमेंट उपलब्ध हैं. यहां आपको इंडियन ब्रांड के साथ इंपोर्टेड ब्रांड वाले सप्लिमेंट मिल जाएंगे. दिल्ली में थोक और रिटेल सप्लिमेंट की दुकानें गुजरावाला टाउन, टैगोर गार्डन, पटेल नगर, चांदनी चौक और सी. आर. पार्क में मौजूद हैं. यहां जाकर आप सप्लिमेंट अपेक्षाकृत सस्ते दामों में खरीद सकते हैं और अपने बॉडी बिल्डिंग के सपनों को नई उड़ान दे सकते हैं.

    ये भी पढ़ें: कहां मिलती हैं सबसे सस्ती रेसिंग साइकिल्स, जानिए #Youtubers से

    ये भी पढ़ें: जिम जाते हैं तो कौन से प्रोटीन पाउडर्स का करें इस्तेमाल, जानें #Youtubers से

    Tags: YouTubers