रक्षाबंधन स्पेशल: ट्रेंड में है 'भाभी राखी' और 'व्हाट्सएप राखी', मार्केट में रौनक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / रक्षाबंधन स्पेशल: ट्रेंड में है 'भाभी राखी' और 'व्हाट्सएप राखी', मार्केट में रौनक

रक्षाबंधन स्पेशल: ट्रेंड में है 'भाभी राखी' और 'व्हाट्सएप राखी', मार्केट में रौनक

भोपाल में राखी की रौनक

भोपाल में राखी की रौनक

छोटी-छोटी बहनें अपने भाई के लिए मनपसंद राखियां खऱीद रही हैं. डोरेमॉन, मोटू पतलू, बाहुलबी राखियों की भी डिमांड है

    रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है. रंग-बिरंगी राखियों से पूरा बाजार दमक रहा है. बहनों के लिए डिजाइनर राखियों से लेकर सोशल मीडिया और चुनावी रंग में राखियां रंगी हुई नजर आ रही है. भाभी राखी, व्हाट्सएप राखी ट्रेंड में है तो इस बार स्टोन वाली राखियों की भी डिमांड ज्यादा है.

    वहीं छोटी-छोटी बहनें अपने भाई के लिए मनपसंद राखियां खऱीद रही हैं. डोरेमॉन, मोटू पतलू, बाहुलबी राखियों की भी डिमांड है तो वहीं इस राखी का त्यौहार चुनावी रंग में रंगा है. बाजार में भगवा राखियां सबसे ज्यादा चुनावी साल में बिक रही हैं.

    भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन भाई-बहन के रिश्ते को और भी मजबूत करता है. अपने भाईयों की कलाई पर रेशम की डोरी बांधने और रीत-परंपरा के अनुसार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनें भगवान से भाई की सलामती की दुआ करती हैं.

    राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी राखी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इंदौर और उज्जैन में भी राखी के त्यौहार को देखते हुए बाजार में हर तऱफ रौनक है. इंदौर में तो रक्षाबंधन पर बहनों को खास तोहफा मिला है. रविवार के दिन महिलाओं के लिए आई बस और सिटी बसों में सफर फ्री रहेगा. शहर में 52 नई सिटी बसों के शुरू होने के बाद 28 और नई बसें सड़क पर उतरीं हैं.

    ये भी पढ़ें- इंदौर: रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, सिटी बसों में फ्री रहेगा सफर

    Tags: Madhya pradesh news, Rakhi festival

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें