मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

Raksha Bandhan: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम शिवराज को बांधी राखी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / Raksha Bandhan: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम शिवराज को बांधी राखी

Raksha Bandhan: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम शिवराज को बांधी राखी

राज्यपाल ने सीएम हाउस जाकर सीएम को राखी बांधी
राज्यपाल ने सीएम हाउस जाकर सीएम को राखी बांधी

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सीएम हाउस जाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी.

    पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. ये त्यौहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. होली, दीवाली की तरह इस त्यौहार को भी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. बच्चों से लेकर राजनेताओं के बीच में इस त्यौहार की धूम रहती है.

    मध्य प्रदेश में भी इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधी. राज्यपाल ने सीएम हाउस जाकर सीएम को राखी बांधी. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना भी मौजूद थी. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह को रक्षा सूत्र बांधकर पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी.

    इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य नेताओं ने भी रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया. इंदौर में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के साथ रक्षाबंधन की खुशियां बिखेरीं. इस मौके पर कैलाश विजयवर्गीय ने बच्चों के साथ अंताक्षरी खेली और गाने भी गाए. उन्होने बुजुर्गों और दिव्यांग बच्चों के साथ जमकर डांस किया.

    पूरे प्रदेश भर में लोग राखी का त्यौहार मना रहे हैं. भोपाल सेंट्रल जेल में भी करीब नौ हजार बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी. खुली मुलाकात के तहत प्रदेश की सभी जेलों के अंदर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया गया. जेल प्रबंधन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भाई-बहनों की मुलाकात कराई.

    ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज ने 'बहनों' को भेजी चार करोड़ की चिट्ठियां!

    Tags: Anandiben Patel, Madhya pradesh news, Rakhi festival, Shivraj singh chouhan