खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

बड़ा स्कोर बनाने से चूके अर्जुन तेंदुलकर, साथी खिलाड़ी ने लगाए 33 चौके

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / बड़ा स्कोर बनाने से चूके अर्जुन तेंदुलकर, साथी खिलाड़ी ने लगाए 33 चौके

बड़ा स्कोर बनाने से चूके अर्जुन तेंदुलकर, साथी खिलाड़ी ने लगाए 33 चौके

इंडिया अंडर-19 ने मैच में 445 रन की बढ़त ले रखी है.

    भारत अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ टेस्ट श्रीलंका के हैंबनटोटा में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज एक बार फिर से कमाल दिखा रहे हैं. मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज पवन शाह ने तूफानी 332 गेंदों में 282 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 1 छक्का लगाया. वह दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए वरना तिहरा शतक जमा देते. उन्होंने जिस अंदाज में बैटिंग की उसने सभी का मन मोह लिया. अभी तक टीम इंडिया की ओर से आयुष बदोनी और अथर्व टाएदे ही चमक रहे थे लेकिन इस मैच में जिस तरह की पारी पवन ने खेली उससे जता दिया कि टीम इंडिया के तरकश में और भी खतरनाक तीर मौजूद हैं.

    उनके अलावा अथर्व टाएदे ने 172 गेंदों में 177 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 चौके और 3 छक्के लगाए. गौर करने वाली बात है कि इस मैच में अथर्व ने 89 गेंदों में शतक लगाया था. वैसे वह भी दोहरा शतक लगाने से चूक गए. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन तेंदुलकर 8वें नंबर पर बैटिंग करने आए. उन्होंने शुरुआत शानदार की और दो चौके लगाए. ऐसा लग रहा था कि अर्जुन आज बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन तभी वह रन आउट हो गए.

    अर्जुन ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए और इस दौरान दो चौके लगाए. उनके अलावा नेहल वाधेरा ने 64 और आर्यन जुयाल ने 41 रन बनाए. भारतीय टीम ने 613-8 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए जो काफी निराशाजनक रहा.

    खबर लिखे जाने तक श्रीलंका अंडर-19 ने तीसरे दिन 168-4 का स्कोर बना लिया है और वे भारत से पहली पारी के आधार पर 445 रन पीछे हैं. पसिंदु सूर्याबंडारा 71 और सोनल दिनुषा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. अर्जुन तेंदुलकर 7 ओवर की गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने 28 रन देकर कोई विकेट नहीं झटका है. वहीं मोहित जांगरा 15 ओवरों में 44 रन देकर 3 विकेट झटक चुके हैं. टीम इंडिया ने पहला यूथ टेस्ट एक पारी और 21 रनों से जीता था.

    ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, शतक के करीब, रिषभ पंत के लिए दरवाजे हुए बंद

    Tags: Indian Cricket Team, Sachin tendulkar