world
  • text

PRESENTS

sponser-logo
तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में रोमानिया पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दुनिया / तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में रोमानिया पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में रोमानिया पहुंचे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

उपराष्ट्रपति यहां 20 सितंबर तक रहेंगे. उनकी यह यात्रा दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने प ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में मंगलवार को रोमानिया पहुंचे. यहां उनका रोमानियाई उपप्रधानमंत्री एना बिरचैल ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उपराष्ट्रपति यहां 20 सितंबर तक रहेंगे. उनकी यह यात्रा दक्षिण-पूर्वी यूरोपीय देश के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित है.

    इससे पहले उपराष्ट्रपति अपने दूसरे चरण में माल्टा पहुंचे थे जहां उन्होंने राष्ट्रपति मैरी लुई कोलेरियो से मुलाकात की. दोनों ही नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बात हुई. साथ ही नायडू ने माल्टा में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की. नायडू ने कहा कि भारत अब स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनता जा रहा है. इस दौरान माल्टा में भारत के उच्चायोग भी मौजूद रहे. पिछले साल ही भारत ने माल्टा में स्थायी मिशन की स्थापना की है.




    सर्बिया की संसद में नेहरू को किया याद
    वहीं सर्बिया की संसद में उपराष्ट्रपति नायडू ने सहभागी विकास के लिए लोकतंत्र के महत्व को उजागर करते हुए भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर नायडू ने शनिवार को सर्बिया की नेशनल एसेंबली के विशेष सत्र को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के नेताओं के साझा दृष्टिकोण को याद किया. दोनों देशों के नेताओं ने गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) को शुरू करने में मुख्य भूमिका निभाई थी.

    नायडू ने संर्बिया के सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संबंध साझा वैश्विक नजरिए के गुट निरपेक्ष आंदोलन की एक मजबूत नींव पर शुरू हुए और हमने साथ मिलकर तीसरी दुनिया के लिए एक बड़ा मंच बनाया है. वैश्वि भू-राजनीति में बदलाव ने हमें फिर से आपसी लाभ व दूसरों के साथ समृद्धि साझा करने के लिए मिलकर काम करने का मौका दिया है.

    नेहरू के 1961 में गुट निरपेक्ष देशों के सम्मेलन में बेलग्रेड में दिए भाषण को याद करते हुए उपराष्ट्पति ने कहा, "उनका आह्वान आज भी हमारे अपने देश के समाज के निर्माण के लिए सही है और उतना ही प्रासंगिक है, जहां वास्तव में स्वतंत्रता है.

    ये भी पढ़ें: 

    जेएनयू में कुछ ताकतें भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ रही हैं: निर्मला सीतारमण

    उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सर्बिया की संसद में नेहरू को यूं किया याद

    Tags: BJP, M Venkaiya Naidu