बिहार
  • text

PRESENTS

मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

मुजफ्फरपुर यौन शोषण केस: मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही स्थगित

विधानसभा में हंगामा करते विपक्ष के विधायक
विधानसभा में हंगामा करते विपक्ष के विधायक

नीतीश कुमार ने मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है. सीएम ने कहा कि भ्रम का वातावरण न बने इसलिए जांच सीबीआई को सौंपने ...अधिक पढ़ें

    बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर बिहार की राजनीति उबाल पर है. इस मामले की सीएम द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद भी विपक्ष के तेवर हमलावर हैं. गुरूवार को विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मंत्री मंजू वर्मा की बर्खास्तगी और उनके पति की गिरफ्तारी की मांग की.

    विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई. सीपीआई एम के विधायक महबूब आलम ने कहा कि सीबीआई जांच की पहल का वाम दल स्वागत करता है लेकिन जस्टिस के मॉनीटिरिंग में ये जांच पूरी हो. आलम ने कहा कि विपक्ष का सरकार दवाब था. विपक्ष ने समाज कल्याण मंत्री को बर्खास्त और मंत्री के पति की गिरफ्तारी की मांग की.

    ये भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न केस: गिरफ्तार अधिकारी की पत्नी का आरोप, बालिका गृह में आते-जाते थे मंत्री के पति

    कांग्रेस के वरीय नेता सदानंद सिंह ने इस कदम को डैमेज कंट्रोल करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार पूरे मामले में घिरी हुई है. सदानंद ने कहा कि कांग्रेस सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है. राजद ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि महागठबन्धन के दवाब में नीतीश सरकार झुकी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की जांच सही है लेकिन ये जांच हाईकोर्ट के जज की मॉनीटिरिंग में हो. इस मामले को लेकर आरजेडी का आगे भी आंदोलन जारी रहेगा.

    ये भी पढ़ें- जानिए: मुजफ्फरपुर के बालिका गृह शोषण मामले में कब- कब क्या हुआ

    सरकार की तरफ से मंत्री विनोद नारायण झा और मदन सहनी ने मोर्चा संभाला और कहा कि किसी के दवाब में हम नहीं झुकते हैं. नीतीश कुमार ना तो किसी को फंसाते हैं और ना ही बचाते हैं. कोई हमें नसीहत ना दें. उन्होंने चोर-चोर मौसेरा भाई की कहावत कहते हुए कहा कि सीबीआई जांच की मांग करने वाले ही इस मामले में फंसेंगे. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार किन्हीं के दवाब में काम नहीं करते, सीबीआई जांच के बाद सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, नीतीश सरकार में कानून का पालन होता है.

     

    Tags: Bihar News, Muzaffarpur Shelter Home Rape Case, PATNA NEWS