राजस्थान
  • text

PRESENTS

एसबीआई बैंक में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों जलने की आशंका

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / एसबीआई बैंक में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों जलने की आशंका

एसबीआई बैंक में आग लगी, महत्वपूर्ण दस्तावेजों जलने की आशंका

बैंक में लगी आग से निकलती लपटें और धुआं. photo:news18rajasthan
बैंक में लगी आग से निकलती लपटें और धुआं. photo:news18rajasthan

लोगों की सूचना के बाद थानागाजी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी बैंक स्टाफ को दी गई.

    राजस्थान के अलवर जिले के थानागाजी में  SBI बैंक में रविवार की शाम करीब छह बजे अचानक आग लग गई.  इससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई  और  बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की सूचना के बाद थानागाजी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी बैंक स्टाफ को दी गई. आग से बड़ा नुकसान और महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की आशंका जताई जा रही है.

    जानकारी के अनुसार शाम को बैंक के पास से गुजर रहे लोगों ने आग की लपटें और धुआं उठता देखा. आग को तेज होता देख लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और प्रशासनिक अधिकारियों को दी.इसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौक पर करीब आधे घंटे की देरी से पहुंची.

    फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने के चलते आग बढ़ गई. इसके बाद आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी. मौके पर पहुंचे बैंक अधिकारियों ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. वहीं आग लगने के दृश्य को देखकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की आशंका जताई जा रही है.

     

    Tags: Fire, Rajasthan news, SBI Bank