sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
FIFA WC 2018: कोलंबिया की पहली जीत, टूर्नामेंट से बाहर हुआ पोलैंड
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / FIFA WC 2018: कोलंबिया की पहली जीत, टूर्नामेंट से बाहर हुआ पोलैंड

FIFA WC 2018: कोलंबिया की पहली जीत, टूर्नामेंट से बाहर हुआ पोलैंड

मैच का पहला गोल 40वें मिनट में डिफेंडर येरी मीना ने हेडर से गोल दागा.
मैच का पहला गोल 40वें मिनट में डिफेंडर येरी मीना ने हेडर से गोल दागा.

कोलंबिया की ये इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है और अगर वो अपना अगला मैच जीतता है तो उसके प्री क्वार्टरफाइनल में जाने की उम् ...अधिक पढ़ें

  • IANS
  • Last Updated :

    कोलंबिया ने फीफा वर्ल्ड कप में रविवार देर रात खेले गए ग्रुप एच के अपने दूसरे मुकाबले में पोलैंड को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. कोलंबिया के लिए येरी मीना, रादमेल फालकाओ और जुआन क्वाड्राडो ने गोल दागे और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. कोलंबिया की ये इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है और अगर वो अपना अगला मैच जीतता है तो उसके प्री क्वार्टरफाइनल में जाने की उम्मीद है.

    ऐसे जीता कोलंबिया
    कजान ऐरेना में करीब 43,000 दर्शकों के बीच अपनी पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी दोनों टीमों ने शुरुआती बढ़त बनाने की कोशिश की और पोलैंड को तीसरे मिनट में कॉनर मिला. बार्तोज बेरेशेनस्की ने शानदार क्रॉस दिया जिस पर स्टार स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांडोस्की हेडर लगाने में कामयाब रहे लेकिन वह गोलकीपर डेविड ओस्पिना को भेद नहीं पाए. मैच का पहला गोल 40वें मिनट में डिफेंडर येरी मीना ने हेडर से गोल दागा.


    दूसरे हाफ में कोलंबिया का जबर्दस्त प्रहार
    मैच के 70वें मिनट में कोलंबिया के जुआन कुइंतेरो ने बॉक्स के बाहर से बेहतरीन पास दिया जिस पर फालकाओ ने गोल दागकर कोलंबिया की बढ़त को दोगुना कर दिया. इस गोल के साथ ही वो अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए. पोलैंड ने बढ़त को कम करने के लिए आक्रमण करने की कोशिश की लेकिन 75वें मिनट में रोड्रिगेज को विपक्षी टीम के हाफ में गेंद मिली और उन्होंने क्वाड्राडो को पास दिया. क्वाड्राडो ने आसानी से गेंद को अपने नियंत्रण में लिया और मुकाबले का तीसरा गोल दागा. पोलैंड अब अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में गुरुवार को जापान से भिड़ेगा जबकि कोलंबिया का सामना सेनेगल से होगा.