राजस्थान
  • text

PRESENTS

नाले के पास 8 माह का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / नाले के पास 8 माह का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

नाले के पास 8 माह का भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

नाले के पास मिला भ्रूण
नाले के पास मिला भ्रूण

अलवर शहर सहित जिले में हर माह औसतन 25 से 3 भ्रूण मिले हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. अस्पताल संचालकों ...अधिक पढ़ें

    अलवर जिले के कोटकासिम थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा कॉलोनी में एक भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद बड़ी संख्या में कस्बे के लोग जमा हो गए और भ्रूण की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद कोटकासिम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

    स्थानीय लोगों और महिलाओं ने बताया कि नाले में एक मेल भ्रूण मिला है, जो करीब सात से आठ माह का है और आस-पास के अस्पताल से या किसी परिवार द्वारा अवैध संतान को छिपाने को के लिए भ्रूण को नाले के पास फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि भ्रूण को किसी ने रात में फेंका है, जिसके बाद सुबह मृत अवस्था में मिला था.

    अलवर शहर सहित जिले में हर माह औसतन 25 से 3 भ्रूण मिले हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती. अस्पताल संचालकों के बुलंद हौंसलों से इस प्रकार के अपराध कारित हो रहे हैं. अलवर जिले में ज्यादातर अस्पतालों में मोटी रकम लेकर अवैध रूप से लिंग जांच व गर्भपात करवाया जाता है. कई बार अस्पताल संदेह के दायरे में आ चुके हैं, लेकिन चिकित्सा विभाग की मिलीभगत के चलते यह पूरा खेल चर रहा है.

    Tags: Madhya pradesh news