देश
  • text

PRESENTS

स्कूल की बदनामी के लिए स्टूडेंट ने किया जूनियर का मर्डर, कोई भी हो सकता था शिकार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / स्कूल की बदनामी के लिए स्टूडेंट ने किया जूनियर का मर्डर, कोई भी हो सकता था शिकार

स्कूल की बदनामी के लिए स्टूडेंट ने किया जूनियर का मर्डर, कोई भी हो सकता था शिकार

वडोदरा के स्कूल में 22 जून को 9वीं क्लास के छात्र की लाश मिली थी
वडोदरा के स्कूल में 22 जून को 9वीं क्लास के छात्र की लाश मिली थी

पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक छात्र को जानता भी नहीं था. उसकी जगह कोई और भी आरोपी का निशाना बन सकता था.

    गुजरात के वडोदरा में पिछले सप्ताह 9वीं कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. 10वीं कक्षा के इस छात्र ने जांच अधिकारियों से कहा कि वह स्कूल को बदनाम करना चाहता था इसलिए उसने दूसरे छात्र की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतक छात्र को जानता भी नहीं था. उसकी जगह कोई और भी आरोपी का निशाना बन सकता था.

    मृतक छात्र आरोपी का जूनियर था और उसने एक सप्ताह पहले ही स्कूल में एडमिशन लिया था. 17 साल के आरोपी को शुक्रवार की रात वलसाड से गिरफ्तार किया गया. रविवार को पुलिस आरोपी को वडोदरा में उसके घर और उन जगहों पर लेकर गई जहां हत्या को अंजाम देने के बाद वह गया था.

    सूत्रों ने बताया कि अपराध के समय आरोपी ने जो कपड़े पहन रखे थे उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी छात्र को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एस जी पाटिल ने कहा , ‘‘ बोर्ड ने उसे निगरानी गृह भेज दिया है.’’

    बोर्ड ने जांच और आरोपी से पूछताछ की निगरानी के लिये एक स्वतंत्र कल्याण अधिकारी की भी नियुक्ति की. यह अधिकारी पूछताछ के दौरान मौजूद रहेगा और उस समय भी उपस्थित रहेगा जब पुलिस उसे निगरानी गृह से जांच के लिये बाहर ले जाएगी.

    पढ़ेंः गुजरात में सामने आया प्रद्युम्न जैसा मर्डर केस, स्कूल के बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश

    क्या है मामला
    नवीं कक्षा के छात्र का शव 22 जून को वडोदरा के एक स्कूल के शौचालय से बरामद किया गया था. उसके शरीर पर चाकू से कई बार वार किया गया था. इस घटना ने पिछले साल गुड़गांव के एक स्कूल में हुई इसी तरह की जघन्य हत्या की याद दिला दी थी.

    पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की मदद से आरोपी तक पहुंची. फुटेज में आरोपी और पीड़ित एक साथ पहली मंजिल तक जाते और फिर साथ में ही शौचालय के अंदर जाते दिख रहे हैं.

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह स्कूल को बदनाम करना चाहता था इसलिए उसने छात्र की हत्या की. घटना के तीन दिन पहले आरोपी छात्र ने दूसरे के होमवर्क को अपना बताकर टीचर को दिखाया था जिसके चलते शिक्षक से उसे डांट भी पड़ी थी.

    गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडासामा ने कल आणंद जिले के बकरोल में पीड़ित के माता - पिता से मुलाकात की थी. उन्होंने वड़ोदरा प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से दिया गया दो लाख रुपये का चेक उन्हें सौंपा.

    Tags: Gujarat, Murder