हरियाणा
  • text

PRESENTS

यहां महिलाएं घर के काम छोड़कर कई किलोमीटर दूर से लाती हैं पानी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / यहां महिलाएं घर के काम छोड़कर कई किलोमीटर दूर से लाती हैं पानी

यहां महिलाएं घर के काम छोड़कर कई किलोमीटर दूर से लाती हैं पानी

गांव के बाहर कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी.
गांव के बाहर कई किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है पीने का पानी.

ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में जब लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल होता है, ऐसे में गांव की महिलाएं अपना घर क ...अधिक पढ़ें

    हरि‍याणा में सोनीपत जिले की गोहाना तहसील के बड़ौता गांव में पिछले कई सालों से पानी की समस्या की चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण कई किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाने को मजबूर हैं. वहां महिलाओं को कई-कई घंटे लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. इतना ही नहीं, गांव के लोग पीने का पानी खरीदने के लिए मजबूर हैं.

    ग्रामीणों की मानें तो गांव में पानी की सप्लाई के लिए जलघर तो बनाया गया है, लेकिन जलघर का पानी खारा होने की वजह से उन्‍हें पीने के पानी की दिक्‍कत आ रही है. कई बार गांव के सरपंच के साथ ही विभाग के अधिकारियों और नेताओं को इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

    बड़ौता गांव के ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां पिछले कई साल से पीने के पानी की समस्या चली आ रही है. वे कई बार अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक को शिकायत करने के साथ ही गांव में लगने वाले जनता दरबार में भी अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ.

    ग्रामीणों का कहना है कि भीषण गर्मी में जब लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल होता है, ऐसे में गांव की महिलाएं अपना घर का काम छोड़कर गांव के खेतों में बने नलकों से पानी लाती हैं. वहां उन्‍हें अपनी बारी का इंतजार करने के लिए कई बार तो कई-कई घंटों खड़ा रहना पड़ता है. जब गांव में बिजली नहीं होती है, तो उन्‍हें खेतों से भी पानी नहीं मिलता है. ऐसे में उन्हें पानी खरीद कर भी पीना पड़ता है. बार-बार मांग करने के बाद भी प्रशासन उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

    वहीं इस बारे में गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बड़ौता गांव के पानी की समस्या को दूर करने के लिए गांव बड़ौता में बने जलघर में एक नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा. इसके लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं. इस महीने के अंत तक वहां काम शुरू हो जाएगा. काम पूरा होने के बाद गांव वालों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.

    Tags: Gohana