राजस्थान
  • text

PRESENTS

दौसा में परिवहन विभाग के चेकिंग प्वाइंट पर ट्रक ने सुरक्षाकर्मी को कुचला

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / दौसा में परिवहन विभाग के चेकिंग प्वाइंट पर ट्रक ने सुरक्षाकर्मी को कुचला

दौसा में परिवहन विभाग के चेकिंग प्वाइंट पर ट्रक ने सुरक्षाकर्मी को कुचला

अस्पताल में एकत्र मृृतक के परिजन व समाज के लोग। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
अस्पताल में एकत्र मृृतक के परिजन व समाज के लोग। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

दौसा में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रकों की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर एक ट्रक चालक ने ट् ...अधिक पढ़ें

    दौसा में नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात चेकिंग पॉइंट लगाकर ट्रकों की जांच कर रही परिवहन विभाग की टीम पर एक ट्रक चालक ने ट्रक चढ़ा दिया, जिससे एक गार्ड की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने ट्रक का पीछा किया. कई किलोमीटर तक पीछा करने के बाद ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया.

    कोतवाल नरेश मीणा ने बताया कि इस संबंध में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर नवल मीणा ने मामला दर्ज कराया है. शुक्रवार रात परिवहन विभाग के समीप ही ट्रकों व अन्य वाहनों की जांच के लिए विभाग ने चेकिंग पॉइंट लगा रखा था. इसी दौरान एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेज गति से ट्रक चलाकर सुरक्षाकर्मी प्रहलाद सिंह को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

    मृतक के परिजनों व समाज के लोगों ने जताया विरोध
    घटना के बाद शनिवार को सुबह जिला अस्पताल में मृतक गार्ड के परिजन और राजपूत समाज के लोग एकत्रित हो गए और विरोध जताने लगे. लोगों का कहना था कि रात को घटना के बाद परिवहन विभाग की टीम मौके से भाग गई. वहीं परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि वे ट्रक का पीछा करने गए थे. काफी देर तक मृतक के परिजनों एवं राजपूत समाज के लोगों से समझाइश करने के बाद शव का पोस्टमार्टम हो सका.

    Tags: Dausa news, Rajasthan news