sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
HIGHLIGHTS CSK vs KKR: शुभमन-कार्तिक ने रोका चेन्‍नई का विजयी रथ, KKR 6 विकेट से जीता
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / HIGHLIGHTS CSK vs KKR: शुभमन-कार्तिक ने रोका चेन्‍नई का विजयी रथ, KKR 6 विकेट से जीता

HIGHLIGHTS CSK vs KKR: शुभमन-कार्तिक ने रोका चेन्‍नई का विजयी रथ, KKR 6 विकेट से जीता

IPL 2018 Live Cricket Score : आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स वस कोलकाता नाइटराइडर्स- Chennai Super king ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    कोलकाता के ओपनर क्रिस लिन 12 रन बनाकर पहले ओवर में ही आउट हो गए. इसके बाद रोबिन उथप्‍पा भी नाकाम रहे और छह रन बना पाए. सुनील नरेन 32 रन बनाकर रवींद्र जडेजा के शिकार बने.

    इससे पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. धोनी ने अंत में आकर 25 गेंदों में चार छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली. चेन्नई को एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिली. फाफ डु प्लेसिस (27) और शेन वाटसन (36) की सलामी जोड़ी ने टीम को पांच ओवरों में 48 के स्कोर तक पहुंचा दिया था.

    इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे अंबाती रायडु ने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए. रायडु के जाने के बाद धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 174 तक पहुंचा दिया. इस साझेदारी में सिर्फ 12 रन ही जडेजा के थे. कोलकाता के लिए चावला और नरेन ने दो-दो विकेट लिए.

    कोलकाता के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले के लिए चेन्‍नई में कोई बदलाव नहीं है. वहीं केकेआर में नीतीश राणा की जगह रिंकू सिंह आए हैं.

    महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने इस सीजन में कई रोमांचक मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और उसके लिए सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान धोनी बल्ले से अपने पुराने रंग में आ गए हैं. उन्होंने 71.50 की औसत से कुल 286 रन बनाए हैं. धोनी के अलावा मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस से चेन्नई में आए अंबाती रायडू का बल्ला भी जमकर बोल रहा है.

    वहीं, कोलकाता ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी. उस जीत से निश्चित ही टीम के आत्मविश्वास को बल मिला होगा. टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी क्रिस लिन पर रहेगी. इनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक और उप-कप्तान रोबिन उथप्पा भी अच्छी फॉर्म में हैं.

    दोनों टीमों के बीच की बात की जाए तो चेन्नई के खिलाफ कोलकाता का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. दोनों के बीच खेले गए 19 मैचों में से 12 में चेन्नई को जीत मिली है.

     

    यहां देखें ​चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच की लाइव स्कोर कवरेज

    Tags: Ipl 2018