दिल्ली-एनसीआर
  • text

PRESENTS

जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम अटल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम अटल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव

जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम अटल जी के नाम पर रखने का प्रस्ताव

जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने का विचार (file Phto)
जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर अटल जी के नाम पर रखने का विचार (file Phto)

''स्वर्गीय अटल जी के नाम पर विभिन्न संस्थानों का नामकरण किया जाएगा इसके लिए सरकार पहल कर रही है. जेवर में प्रस्तावित एय ...अधिक पढ़ें

    भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा देर रात नोएडा पहुंची. शनिवार सुबह सेक्टर 38 A स्थित विद्युत विभाग के गेस्ट हाउस से अटल अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई. इस दौरान उपस्थित नेताओं का कहना है कि जेवर एयरपोर्ट का अटल जी के नाम पर रखने की चर्चा चल रही है.

    भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, उत्तर प्रदेश के खाद्य मंत्री अतुल गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, अटल अस्थि कलश यात्रा के इंचार्ज देवेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक एवं जिले के प्रभारी अमित अग्रवाल व नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा की अगुवाई में गेस्ट हाउस से अस्थि कलश यात्रा शुरू हुई.

    लखनऊ की सड़क पर दिखा UP पुलिस का ‘थर्ड डिग्री’ टॉर्चर, वीडियो वायरल

    अस्थि कलश यात्रा के दौरान कई स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व शहर वासियों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. अस्थि कलश यात्रा गेस्ट हाउस से हरिजन बस्ती, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन, अट्टा चौराहे, नया बांस गाँव, हरौला गाँव लेबर चौक होते हुए मेट्रो अस्पताल पहुंची.

    काशी पहुंची अटल जी की अस्थि कलश यात्रा, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

    केंद्रीय मंत्री डॉक्टर शर्मा ने कहा कि भारत रत्न वाजपेयी का व्यक्तित्व और कृतित्व महान था. उनके विचारों में नैतिकता थी. उनके बताए गए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अटल जी के नाम पर विभिन्न संस्थानों का नामकरण किया जाएगा इसके लिए सरकार पहल कर रही है. जेवर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भी अटल जी के नाम पर रखने पर विचार विमर्श हो रहा है.

    VIDEO: प्रतापगढ़ में सुपोषण मेले का हुआ आयोजन

    Tags: Atal Bihari Vajpayee, Noida news