madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पुलिस ने कहा शांतिपूर्ण रहा बंद, मंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / पुलिस ने कहा शांतिपूर्ण रहा बंद, मंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद

पुलिस ने कहा शांतिपूर्ण रहा बंद, मंत्री ने जनता को दिया धन्यवाद

मकरंद देउस्कर
मकरंद देउस्कर

कहीं-कहीं हल्का बलप्रयोग करना पड़ा जिसके कारण छुटपुट घटनाएं हुई. शहडोल में पुलिस लाठीचार्ज और कुछ जगहों पर पुलिस पथराव ...अधिक पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक एससी-एसटी एक्ट के विरोध में मध्य प्रदेश में बंद शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया. प्रदेश के किसी कोने से कोई बड़ी और अप्रिय घटना की ख़बर नहीं है. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने बंद के दौरान शांति बनाए रखने के लिए प्रदेश की जनता का शुक्रिया अदा किया है.

    उन्होंने माना कि कहीं-कहीं हल्का बलप्रयोग करना पड़ा जिसके कारण छुटपुट घटनाएं हुई. शहडोल में पुलिस लाठीचार्ज और कुछ जगहों पर पुलिस पथराव हुआ, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है.

    आईजी इंटेलिजेंस मकरंद देउस्कर के मुताबिक पूरे प्रदेश में बंद शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया. कहीं भी कानून-व्यवस्था बिगड़ने की कोई बड़ी ख़बर नहीं है. शहडोल, रीवा, उज्जैन और भिंड में कुछ घटनाएं सामने आयीं. कहीं पुलिस पर पथराव हुआ तो कहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी भांजी. शहडोल में भीड़ उत्तेजित हुई, जहां पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

    PHQ के मुताबिक कई ज़िलों में सुबह से दुकानें बंद थीं, जो शाम होते-होते खुलने लगीं. सिर्फ अलिराजपुर में स्थिति तनावपूर्ण थी. वहां पुलिस अधिकारी और जवान मोर्चा संभाले हुए हैं.

    इसके अलावा प्रदेश भर में कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई थी.. और कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के बाद मुचलके पर छोड़ दिया गया.

    ये भी पढ़ें - एमपी बंद : रीवा में उपद्रवियों ने किया पथराव, अपर कलेक्टर की गाड़ी तोड़ी

    Tags: State police