sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
151-0 के स्कोर पर था हॉन्गकॉन्ग, धोनी ने कुलदीप से कही ये बात फिर हो गया कमाल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / 151-0 के स्कोर पर था हॉन्गकॉन्ग, धोनी ने कुलदीप से कही ये बात फिर हो गया कमाल

151-0 के स्कोर पर था हॉन्गकॉन्ग, धोनी ने कुलदीप से कही ये बात फिर हो गया कमाल

कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 2 मेडन डालते हुए 42 रन देकर 2 विकेट झटके.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला गया एशिया कप का लीग मुकाबला खासा उतार-चढ़ाव वाला रहा. भारत ने 286 रनों का लक्ष्य दिया था और हॉन्गकॉन्ग टीम ने बिना कोई विकेट खोए 150 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर लिया था. ऐसे में हार टीम इंडिया के सामने झूल रही थी. लाख कोशिश के बाद जब विकेट नहीं मिले तो कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर्स को दोनों छोरों से लगा दिया. लेकिन फिर भी भारतीय गेंदबाज रनों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे.

    ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी कुलदीप यादव के पास गए उनसे बातचीत की और फिर से विकेटकीपिंग के ग्लव्ज थाम लिया. अब धोनी हर ओवर के बाद स्पिनरों से बात कर रहे थे. कॉमेंटेटर्स ने अंदाजा लगाया कि धोनी स्पिनर्स को बोल रहे हैं कि वे गेंदों को तेज रफ्तार से फेंके ताकि बल्लेबाजों को रन बनाने में मशक्कत करनी पड़े. कुलदीप ने धोनी के कहने पर अपनी गेंदबाजी रफ्तार बढ़ाई भी और करीब 90KPH की गेंदबाजी भी की. दूसरे छोर से केदार जाधव ने भी वैसी ही गेंदबाजी को अंजाम दिया.

    ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 बदलावों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

    रिक्वायर्ड रन रेट अब बढ़ गया था. कुलदीप ने जब देखा कि बल्लेबाज अब बड़े शॉट खेलने के मूड में है तो उन्होंने एकाएक धीमी गेंद फेंकी दी और अंशुमन रथ अपना संतुलन बिगाड़ बैठे और मिड ऑफ पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. इस तरह से हर ओवर के बाद धोनी के द्वारा दी जाने वाली सलाह काम आई. अंशुमन का विकेट गिरने के बाद ही टीम इंडिया ने मैच में दबाव बना लिया और विकेटों का पतझड़ लग गया. आखिरकार टीम इंडिया ने 26 रनों से मैच जीत लिया.

    Tags: Asia cup, Kuldeep Yadav, Ms dhoni