झारखंड
  • text

PRESENTS

जस्टिस डॉ. एसएन पाठक व राजेश शंकर ने ली स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / जस्टिस डॉ. एसएन पाठक व राजेश शंकर ने ली स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ

जस्टिस डॉ. एसएन पाठक व राजेश शंकर ने ली स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ

स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली
स्थायी न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली

मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने दोनों न्यायाधीशों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई.

    न्यायाधीश डॉ एसएन पाठक और न्यायाधीश राजेश शंकर ने झारखंड हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने दोनों न्यायाधीशों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. उससे पहले रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने महामहिम राष्ट्रपति द्वारा जारी वारंट को पाढ़ा.

    झारखंड हाईकोर्ट में आयोजित शपथग्रहण कार्यक्रम में हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीशों एवं वरीय अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया. उनके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, डीजीपी डीके पांडेय एवं अन्य आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. शपथ के उपरांत सभी ने दोनों न्यायाधीशों को बधाई दी. दोनों न्यायाधीश पिछले दो साल से हाईकोर्ट के अस्थायी न्यायाधीश थे.

    जस्टिस एसएन पाठक का जन्म बिहार के बक्सर में 15 जनवरी 1963 को हुआ था. पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने वर्ष 1985 में इतिहास में एमए करने के बाद 1988 में एलएलबी और बाद में कानून में पीएचडी की डिग्री ली. 26 अगस्त 1988 को उनका बतौर अधिवक्ता पंजीयन हुआ. बिहार के बंटवारे के बाद वे पटना उच्च न्यायालय छोड़कर झारखंड उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करने लगे.

    जस्टिस राजेश शंकर का जन्म गिरिडीह के सिंहडीह में 16 दिसंबर 1970 को हुआ था. राजेश शंकर ने संत जॉन्स स्कूल रांची से 1985 में मैट्रिक पास किया. इस बैच के वे टॉपर थे. उन्होंने दिल्ली के हिंदू कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. बाद में डीयू से ही एलएलबी की डिग्री ली. पटना हाईकोर्ट की रांची बेंच में उन्होंने 1995 में बतौर अधिवक्ता अपनी प्रैक्टिस शुरू की. बाद में उन्हें झारखंड सरकार का स्टैडिंग कौंसिल और सरकारी अधिवक्ता बनने का अवसर प्राप्त हुआ.

    (नीरज नयन चौधरी की रिपोर्ट)

    Tags: Jharkhnad news, Ranchi High Court, Ranchi news