देश
  • text

PRESENTS

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा रामदेव का स्टैच्यू

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा रामदेव का स्टैच्यू

मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा रामदेव का स्टैच्यू

वृक्षासन मुद्रा में रामदेव (तस्वीर- सोशल मीडिया)
वृक्षासन मुद्रा में रामदेव (तस्वीर- सोशल मीडिया)

जो स्टैच्यू म्यूजियम में लगेगा, उसमें रामदेव वृक्षासन मुद्रा में रहेंगे. रामदेव का स्टैच्यू दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के ...अधिक पढ़ें

    योगगुरु बाबा रामदेव अब मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखेंगे. थोड़े ही दिनों में उनका मोम का स्टैच्यू म्यूजियम में लगाया जाएगा. इसके लिए लंदन के मैडम तुसाद स्टूडियो में बाबा रामदेव गए. वहां 20 लोगों की टीम ने रामदेव के इंप्रेशन, मेजरमेंट लिए. इस दौरान रामदेव के चेहरे के भाव भी रिकॉर्ड किए गए. जानकारी के अनुसार, जो स्टैच्यू म्यूजियम में लगेगा, उसमें रामदेव वृक्षासन मुद्रा में रहेंगे. रामदेव का स्टैच्यू दिल्ली स्थित मैडम तुसाद के म्यूजियम में रहेगा.

    अपना स्टैच्यू मैडम तुसाद के म्यूजियम में लगाए जाने पर रामदेव ने कहा, 'मैं इसके लिए बहुत ही खुश हूं. उनकी टीम प्रभावी है. मैं अपना स्टैच्यू देखने के लिए उत्साहित हूं.' रामदेव की स्टैच्यू बनाने के लिए 200 से अधिक तस्वीरें क्लिक की गई हैं.

    ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव दे रहे हैं बिजनेस का मौका, इस तरह फ्रेंचाइजी लेकर कर सकते हैं मोटी कमाई

    मैडम तुसाद के दिल्ली स्थित म्यूजियम में महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल, एपीजे अब्दुल कलाम और पीएम नरेंद्र मोदी का स्टैच्यू लगा है. इसके साथ ही  टॉम क्रूज, राज कपूर, रणबीर कपूर,  कपिल देव ,सचिन तेंदुलकर के स्टैच्यू लगे हैं.

    Tags: Baba ramdev