world
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ को करवाया चाय पर इंतजार, रेड कार्पेट पर किया 'अपमान'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ को करवाया चाय पर इंतजार, रेड कार्पेट पर किया 'अपमान'

ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ को करवाया चाय पर इंतजार, रेड कार्पेट पर किया 'अपमान'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्वीन एलिजाबेथ-II
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्वीन एलिजाबेथ-II

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मलेनिया ट्रंप शुक्रवार को लंदन पहुंचे थे. दोनों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मिलिट्री परे ...अधिक पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली लंदन यात्रा कई विवादों में रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विंडसर कैसल में डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को न सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ-II को काफी इंतजार करवाया, बल्कि रेड कार्पेट पर भी प्रोटोकॉल तोड़ा, जिसे वहां महारानी के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है.

    विंडसर कैसल में रेड कॉर्पेट पर चलते डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रंप क्वीन एलिजाबेथ-II से आगे-आगे चल रहे हैं. यूजर्स ने इसे 'प्रोटोकॉल ब्रेक' यानी नवाचार के खिलाफ बताया है.

     ट्रंप ने की 'मे' के ब्रेक्ज़िट नीति की आलोचना, बोले- खत्म कर सकती है द्विपक्षीय व्यापार समझौता

    दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क्वीन एलिजाबेथ-II को रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए विंडसर कैसल तक आना था. प्रोटोकॉल के मुताबिक, क्वीन एलिजाबेथ-II को आगे-आगे चलना था और ट्रंप को उन्हें फॉलो करना था. लेकिन, सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें 72 साल के डोनाल्ड ट्रंप 92 साल की क्वीन को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाते हैं.

    'वैनिटी फेयर' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, '92 साल की महारानी एलिजाबेथ-II को तपती धूप में इंजतार करना पड़ा. अमेरिकी राष्ट्रपति पांच बजे के बाद चाय के लिए पहुंचे. इस दौरान ट्रंप ने प्रोटोकॉल भी तोड़ा.'




    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप शुक्रवार को लंदन पहुंचे थे. दोनों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मिलिट्री परेड भी देखी. विंडसर कैसल में महारानी एलिजाबेथ-II के साथ चाय पी. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ग्लासगो के लिए रवाना हो गए.

    इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ-II के लिए कहा, "कई सालों बाद उन्होंने (क्वीन एलिजाबेथ-II) ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. इस दौरान उन्होंने कोई गलती नहीं की. वह एक अद्भुत महिला हैं."

    ट्रंप ने ट्वीट किया, "मेरी पत्नी मेलेनिया क्वीन एलिजाबेथ-II की फैन हैं. मेलेनिया ने उनकी खूबसूरती की बहुत तारीफ की है."

    अगले साल गणतंत्र दिवस परेड में चीफ गेस्ट हो सकते हैं ट्रंप, भारत ने भेजा न्योता - रिपोर्ट

    बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप से पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल 2011 में क्वीन एलिजाबेथ-II से मिल चुके हैं. तब ओबामा ने क्वीन को उनके माता-पिता की फोटोज गिफ्ट की थी. वो फोटोज तब की हैं, जब क्वीन के माता-पिता 1939 में अमेरिका आए थे. इस तोहफे के बदले में क्वीन ने ओबामा को ब्रिटेन की रॉयल फैमिली और अमेरिकी राष्ट्रपतियों के बीच लिखी गई चिट्ठियों का कलेक्शन दिया था.

    Tags: Donald Trump