chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मोबाइल वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में झड़प, थाने पहुंचा मामला
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / मोबाइल वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में झड़प, थाने पहुंचा मामला

मोबाइल वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में झड़प, थाने पहुंचा मामला

मोबाइल वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में झड़प, थाने पहुंचा मामला
मोबाइल वितरण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में झड़प, थाने पहुंचा मामला

कोरबा जिले के पोड़ीबहार वार्ड में मोबाइल वितरण की बात को लेकर कांग्रेस पार्षद और बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर ह ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में कोरबा जिले के पोड़ीबहार वार्ड में मोबाइल वितरण की बात को लेकर कांग्रेस पार्षद और बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हुए विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, रामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 के पोड़ीबहार स्थित सामुदायिक भवन में स्काई योजना के तहत मोबाइल का वितरण किया जा रहा है. वितरण के दौरान कांग्रेस पार्षद और बीजेपी पदाधिकारियों के बीच विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक आ गया.

    पार्षद प्रदीप जायसवाल और बीजेपी नेता राजेश राठौर, अजय विश्वकर्मा के बीच मारपीट के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. दोनों पक्षों ने पुलिस चौकी पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में कांग्रेस पार्षद प्रदीप जायसवाल का कहना है कि सामुदायिक भवन में हो रहे मोबाइल वितरण को बीजेपी नेताओं द्वारा स्कूल परिसर में कराने की बात कही जा रही थी. इसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई, जिस पर राजेश और अजय ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए.

    इस दौरान राजेश ने लोहे की रॉड से मारने के लिए दौड़ाया तो प्रदीप ने एक घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई. प्रदीप के मुताबिक रामपुर चौकी पुलिस में कई बार फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. दूसरी तरफ राजेश राठौर का कहना है कि वह मोबाइल लेने पहुंचे हितग्राहियों की मदद पर्ची कटवाने से लेकर नाम दर्ज कराने और अन्य तरह से कर रहा था. इस बात पर पार्षद ने आपत्ति कर धमकी दी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

    बहरहाल, रामपुर पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है.

    Tags: BJP, Congress