uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
नन्हा घुड़सवार: 4 साल की उम्र से कर रहा घोड़े की सवारी, हवा से करता है बातें
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / नन्हा घुड़सवार: 4 साल की उम्र से कर रहा घोड़े की सवारी, हवा से करता है बातें

नन्हा घुड़सवार: 4 साल की उम्र से कर रहा घोड़े की सवारी, हवा से करता है बातें

सात साल का घुड़सवार
सात साल का घुड़सवार

चार साल की उम्र से ही असद ने घुड़सवारी शुरू कर दी थी. जल्द ही अड़ियल घोड़ों को भी खुद संभालने लगा.

    पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते हैं, ये बात यूं ही नहीं कही जाती. मुरादाबाद के एक छोटे से कस्बे के नन्हे असद को देखकर ये बात साबित भी हो जाती है. सात साल का असद किसी कुशल घुड़सवार की तरह ही कूदकर घोड़े पर सवार हो जाता है और फिर एड़ लगाकर हवा से बातें करता है.

    जिले के कुंदरकी कस्बे का रहवासी असद इन दिनों हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिस उम्र में बच्चे अपना बस्ता सही ढंग से संभाल नहीं पाते, असद मजबूत घोड़े पर उछलकर सवार हो जाता है. मजह चार बरस की उम्र से असद घुड़सवारी कर रहा है.

    घोड़े की सवारी का शौक इस नन्हे बच्चे को अपने ताऊ अजीज अहमद से मिला. वे घोड़े पाला करते, घोड़े की सवारी भी करते. देखादेखी इस बच्चे ने भी घुड़सवारी सीखने की इच्छा जताई. पहले तो घरवाले झिझके, फिर बच्चे की जिद के आगे हार मान ली. आत्मविश्वास और लगन के आगे उम्र ने समझौता कर लिया. देखते ही देखते असद किसी जानकार घुड़सवार-सा ही सवारी करने लगा.

    असद का कहना है कि उसे तेज रफ्तार घोड़े पसंद हैं और वो यही काम और भी बेहतर ढंग से सीखना चाहता है. (रिपोर्ट- शिवोम शर्मा)

    ये भी पढ़ें-

    मदन मोहन झा बने बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, अखिलेश को भी बड़ी जिम्मेदारी

    8वीं पास भी ले सकता है पोस्‍ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी मोटी कमाई 

    Tags: Uttar pradesh news