bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, इटली की नागरिकता रखने का आरोप
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, इटली की नागरिकता रखने का आरोप

राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर, इटली की नागरिकता रखने का आरोप

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी सिंह की अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा द ...अधिक पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर देश को धोखा देने और गलत जानकारी देने के आरोप में बिहार की एक अदालत में बुधवार को एक परिवाद पत्र दाखिल किया गया है. मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय में प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी सिंह की अदालत में वकील सुधीर कुमार ओझा द्वारा दायर परिवाद पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी इटली और भारत की दोहरी नागरिकता लिए हुए हैं तथा इन दोनों देशों का पासपोर्ट रखे हुए हैं.

    उन्होंने परिवाद पत्र में कहा है कि इटली में मार्च में हुए आम चुनाव में गांधी ने मतदान भी किया है.

    ये भी पढ़ें: ASI की बेटी से मनचलों ने किया गैंगरेप फिर वीडियो बना करते रहे ब्लैकमेल

    ओझा ने परिवाद पत्र में दावा किया है कि गांधी की पार्टी का वास्तविक नाम 'इंदिरा कांग्रेस इंडिया' है और उन्होंने 'इंडियन नेशनल कांग्रेस' के नाम का उपयोग कर राष्ट्र के साथ धोखा किया है.

    ये भी पढ़ें: छपरा: बैंक चौकीदार की हत्या के बाद 5 लाख रुपए लेकर लुटेरे फरार

    परिवाद पत्र के माध्यम से ओझा ने अदालत से पूरे मामले की जांच का आदेश देने का आग्रह किया है. ओझा ने बताया कि इस मामले की सुनवाई के लिए अदालत ने 26 सितंबर की तारीख तय की है.

    गौरतलब है कि ओझा ने 25 अगस्त को भी गांधी पर विदेश यात्रा के दौरान भारत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दाखिल किया था.

    Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, Rahul gandhi