खेल
  • text

PRESENTS

12 साल के संघर्ष के बाद पूरा हुआ इस खिलाड़ी के 'बचपन' का सपना

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / 12 साल के संघर्ष के बाद पूरा हुआ इस खिलाड़ी के 'बचपन' का सपना

12 साल के संघर्ष के बाद पूरा हुआ इस खिलाड़ी के 'बचपन' का सपना

इंग्‍लैंड टीम
इंग्‍लैंड टीम

लॉर्ड्स के मैदान पर वोक्स के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इस मैदान में 10 विकेट, पारी में पांच विकेट और शतक ...अधिक पढ़ें

    चोटिल होने के कारण लंबे समय तक टेस्ट टीम से बार रहे क्रिस वोक्स ने टीम में वापसी का जश्न शतक लगाने कर मनाने के बाद कहा कि क्रिकेट के मक्का ‘लॉर्ड्स’ मैदान में शतक लगाना ‘बचपन का सपना’ था जिसका पूरा होने का अहसास ‘अविश्वसनीय’ है.

    टीम में बेन स्टोक्स की कमी को पूरा करना आसान नहीं था लेकिन वोक्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लेने के बाद अपने वापसी मैच में शतक भी लगाया.

    वोक्स के नाबाद 120 और जानी बेयरस्टो (93) के साथ उनके 189 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने भारत पर पहली पारी के आधार पर 250 रन की बढ़त कायम कर ली है.

    वोक्स ने मैच के बाद कहा, ‘लॉर्ड्स के मैदान पर बल्ला उठाकर सम्मान में खड़े हुए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करना बचपन का सपना रहा है लेकिन इसका पूरा होना, अद्भुत अहसास है.’

    वोक्स हाल ही में पिता बने हैं और उन्होंने कहा कि टीम के साथी खिलाड़ियों ने उनसे परंपरागत जश्न कार्यक्रम के बारे में पूछा लेकिन जब उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की तो सब कुछ ‘धुंधला’सा हो गया.

    उन्होंने कहा कि शतक के करीब पहुंच कर वह थोड़े नर्वस थे लेकिन बेयरस्टॉ ने उनका हौसला बनाये रखा.

    वोक्स ने कहा, ‘90 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा नर्वस था. आप अचानक तीन अंकों के बारे में सोचने लगते हैं. ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छेड़ने लगते हैं. जॉनी (बेयरस्टो) मेरे पास आये और मुझसे बात की जिससे मैं थोड़ा संयमित हुआ.’

    लॉर्ड्स के मैदान पर वोक्स के नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. उन्होंने इस मैदान में 10 विकेट, पारी में पांच विकेट और शतक लगाने का तिहरा कारनामा किया है.

    उन्होंने कहा, ‘यह एक शानदार दिन था. मेरे लिए गर्मियों का अब तक का सत्र निराशाजनक रहा था. मैं टीम में वापस शामिल किये जाने से काफी खुश था. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने वापसी टेस्ट में शतक लगाऊंगा.’

    पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेन स्टोक्स की जगह लेने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा की मैं शारीरिक और मानसिक तौर पर खेलने के लिए तैयार हूं. उनसे तुलना करना बड़ी बात है लेकिन आप उस तरीके से नहीं सोचते हो. मैंने उनकी तरह खेलने की कोशिश नहीं की. मैंने अपना खेल खेला और सफल रहा.’

    Tags: BCCI, Ben Stock, Hardik Pandya, Virat Kohli