बिहार
  • text

PRESENTS

कफ सिरप मिलने पर लगी डांट तो बाल कैदियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / कफ सिरप मिलने पर लगी डांट तो बाल कैदियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

कफ सिरप मिलने पर लगी डांट तो बाल कैदियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो की मौत

सदर अस्पताल में पूर्णिया के डीएम और एसपी (न्यूज18 फोटो)
सदर अस्पताल में पूर्णिया के डीएम और एसपी (न्यूज18 फोटो)

जिलाधिकारी प्रदीप झा ने कहा कि गोलीबारी की घटना में हाउस फादर और एक लड़के की मौत हुई है.

    पूर्णिया का रिमांड होम यानि बच्चा जेल बुधवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. एक बाल कैदी द्वारा चलाई गई गोली हाउस फादर और एक बाल कैदी को लगी. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, मगर इनकी मौत हो चुकी थी.

    प्रत्यक्षदर्शी लड़कों का कहना है कि मंगलवार को कोरेक्स पीने को लेकर लड़कों से झंझट हुआ था. इस दौरान हाउस फादर ने लड़कों का डांटा भी था. बुधवार शाम वे लोग टीवी देख रहे थे. अचानक चार लड़के आए और गोली चला दी. गोली लगते ही बिजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सरोज को अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं.

    ये भी पढ़ें- आधार सिडिंग से 90 हजार करोड़ की हुई बचत: सुशील मोदी

    घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) प्रदीप झा और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाल शर्मा  रिमांड होम पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके बाद दोनों अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने रिमांड होम के लड़कों और अधिकारियों से बात की.

    ये भी पढ़ें- नीतीश के साथ सीट शेयरिंग तय, कुशवाहा को किनारे रख BJP ने शुरू की पासवान से बात

    जिलाधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की घटना में हाउस फादर और एक लड़के की मौत हुई है. मामले की जांच चल रही है. लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई होगी. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों का नाम आया है. सभी फरार हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

    गौरतलब है कि हाल में ही बच्चों को रिमांड होम से बाहर ले जाने समेत कई आरोपों में वहां के एक हाउस फादर को बरखास्त कर दिया गया था.

    (पूर्णिया से कुमार प्रवीण की रिपोर्ट)

    Tags: Bihar News, Purnia news