rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जयपुर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / जयपुर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार

जयपुर में करोड़ों की ठगी करने वाला मास्टर माइंड जगदीश विश्नोई गिरफ्तार

शातिर ठग जगदीश विश्नाई। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
शातिर ठग जगदीश विश्नाई। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने इंटरनेट कंपनी बुलमैन डॉट कॉम के नाम से निवेश का धोखा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने क ...अधिक पढ़ें

    जयपुर की जवाहर नगर थाना पुलिस ने इंटरनेट कंपनी बुलमैन डॉट कॉम के नाम से निवेश का धोखा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मास्टर माइंड कंपनी के निदेशक जगदीश विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं. उसे हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है.

    शातिर ठग जगदीश विश्नाई श्रीगंगानगर का रहने वाला है. उसने पहले प्रॉपर्टी दिलाने और टाउनशिप के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए ठगे. इसके बाद उसने बुलमैन डॉट कॉम नाम से कंपनी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरू किया. कंपनी ने आईडी सिस्टम के जरिए लोगों से मोटी रकम निवेश करने का ऑफर दिया. इसके बदले 8 महिनों में निवेश की राशि दुगनी करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए जमा कर लिए. इस बीच लोगों को जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने जगदीश विश्नोई के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया.

    गुरुग्राम में काट रहा था फरारी
    कई थानों में मामले दर्ज होने के बाद आरोपी जयपुर से फरार हो गया. जांच के दौरान पुलिस को शातिर ठग जगदीश के गुरुग्राम में फरारी काटने की सूचना मिली. इस पर जवाहर नगर थाना पुलिस ने गुरुग्राम जाकर वहां से उसे दबोच लिया. आरोपी जगदीश विश्नोई के खिलाफ जयपुर के प्रतापनगर, जवाहरनगर व शिप्रापथ थाने में करीब 10 मामले दर्ज हैं. माना जा रहा है कि ठगी की इन वारदातों में आरोपी की पत्नी और कंपनी के अन्य अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी ने अभी तक कितने करोड़ की ठगी की है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

    Tags: Crime report, Jaipur news, Rajasthan news