chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

बालोद: तीन विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 91 नेताओं ने की दावेदारी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / बालोद: तीन विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 91 नेताओं ने की दावेदारी

बालोद: तीन विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के 91 नेताओं ने की दावेदारी

Demo Pic.
Demo Pic.

छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा में टिकटों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई ह ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा में टिकटों को लेकर राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. इसके तहत ही कांग्रेस ने सात अगस्त तक दावेदारी फार्म जमा कराए हैं. बालोद जिले में विधानसभा की तीन सीटें हैं. तीनों सीटों को लिए 91 कांग्रेसियों ने आवेदन कर चयनकर्ताओं में संशय की स्थिति पैदा कर दी है. सबसे अधिक संजारी बालोद सीट के लिए 56 कांग्रेसियों ने दावेदारी की है.

    इस पूरी प्रक्रिया में जिले की तीनों विधानसभा सीटों में टिकट को लेकर कांग्रेस में दावेदारों की होड़ लग गई है, जिसे देख ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस को इस बार अपनी ही पार्टी के लोगों की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. दावेदारी करने वाले लोगों ने अपनी उम्मीदवारी जताते हुए जिले के कई ब्लॉक के अध्यक्षों सहित जिलाध्यक्ष भी दावेदारी को लेकर आवेदन प्रस्तुत कर चुके हैं. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी तेज हो गई है.

    हालांकि पूर्व जिलाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला इस दावेदारी की संख्या में इजाफा की वजह आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने का कारण बताते नजर आये. वहीं टिकट दावेदारी के बाद असंतुष्ट कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्रोह करने से इंकार करते दिखे. शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिल सकता है. सभी कार्यकर्ता कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार के लिए काम करेंगे. कार्यकर्ताओं ने भी ऐसा संकल्प लिया है.

    Tags: Balod news, Chhattisgarh news