education
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Uttarakhand Sanskrit board Result : संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट में श्रीनगर का दबदबा, सक्षम ने हासिल किया दूसरा स्थान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / education / Uttarakhand Sanskrit board Result : संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट में श्रीनगर का दबदबा, सक्षम ने हासिल किया दूसरा स्थान

Uttarakhand Sanskrit board Result : संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट में श्रीनगर का दबदबा, सक्षम ने हासिल किया दूसरा स्थान

शुभम पांडे व सक्षम प्रसाद 
शुभम पांडे व सक्षम प्रसाद 

Uttarakhand Sanskrit board Result : उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.इस ...अधिक पढ़ें

कमल पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल. उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की सूची भी जारी कर किया है. छात्र उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ukssp.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार 10 वीं में 754 और 12वीं में 722 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कक्षा 10 की बोर्ड की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास और 12वीं में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने प्रदेश में टॉप किया.

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में श्रीनगर गढ़वाल के दो होनहार छात्रों ने प्रचम लहराया है और टॉप 10 की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. 10 वीं की परीक्षा में सक्षम प्रसाद ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, जबकि शुभम पांडेय ने इंटरमीडिएट परीक्षा में चौथी रैंक हासिल की है. शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने के बाद से ही शुभम व सक्षम को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.गौरतलब है कि सक्षम प्रसाद व शुभम पांडेय, जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर के छात्र हैं. दोनों की सफलता पर परिजनों व शिक्षकों ने खुशी जताई व उज्जवल भविष्य की कामना की.

सक्षम प्रसाद ने हासिल किया दूसरा स्थान
10 वीं की परीक्षा में सक्षम प्रसाद ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तो वहीं 12 वीं के शुभम पाण्डेय ने 88.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में चौथे स्थान पर रहे. शुभम पांडे बताते हैं कि उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा में भी प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. शुभम श्रीनगर के चढ़ीगांव के रहने वाले हैं. शुभम का सपना संस्कृत विषय से ही भविष्य बनाने का सपना है. इसके बाद वें संस्कृत सेंट्रल यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं.

शास्त्री बनना चाहते हैं सक्षम
सक्षम प्रसाद कीर्तिनगर ब्लॉक के पीपली धार पाली गांव के रहने वाले है. सक्षम शास्त्री बनना चाहता है. सक्षम का कहना है कि उनकी बचपन से शास्त्रों व संस्कृत में रूचि थी. यही कारण था की उन्होनें बचपन से ही संस्कृत पढ़ने व इस क्षेत्र में भविष्य बनाने की ठान ली. आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे व ओर अधिक ज्ञान अर्जित करेंगे.

100 प्रतिशत रहा महाविद्यालय का रिजल्ट
जयदयाल संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी बताते हैं कि विद्यालय के सभी छात्र होनहार हैं. विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है, उन्हें खुशी है कि विद्यालय के 2 छात्रों ने प्रदेश सूची में अपना नाम दर्ज किया है. सभी छात्र घर से दूर विद्यालय के छात्रावास में रहते हैं और शिक्षकों तथा स्वयं की मेहनत के बल पर छात्र बेहतर प्रदर्शन किया है.

Tags: Education, Local18, Pauri Garhwal, Pauri Garhwal News, Uttarakhand news