rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

सीएम चेहरे के सवाल पर गहलोत का जवाब, चेहरा दस साल सामने रहा है

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / सीएम चेहरे के सवाल पर गहलोत का जवाब, चेहरा दस साल सामने रहा है

सीएम चेहरे के सवाल पर गहलोत का जवाब, चेहरा दस साल सामने रहा है

अशोक गहलोत । फोटो: न्यूज 18 राजस्थान
अशोक गहलोत । फोटो: न्यूज 18 राजस्थान

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच शनिवार को उदयपुर में कांग्रेस क ...अधिक पढ़ें

    विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच शनिवार को उदयपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर गहलोत ने कहा कि "जब चेहरा दस साल सामने रहा है तो अब किस रूप में चेहरे को सामने लाया जाए".

    गहलोत के इस बयान के बाद पार्टी में इसके अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं. उदयपुर में सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने अपने पुराने बयान को भी दोहराया कि "मैं थां स्यू दूर नहीं हूं". गहलोत ने कहा कि उनके कामकाज के दौरान दूसरे राज्यों में जाने पर कई तरह की बातें सामने आती है. उन्होंने साफ किया कि वे ताउम्र राजस्थान की सेवा करते रहेंगे. गहलोत को आमजन का पंसदीदा सीएम बताए जाने पर उन्होंने कहा कि "खनक की आवाज खुदा की आवाज होती है".

    कटारिया पावरलैस गृहमंत्री
    इस दौरान गहलोत ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया पर भी कटाक्ष करते हुए उन्हें पावरलैस गृहमंत्री बताया. गहलोत ने कहा कि कटारिया को खुद मुख्यमंत्री के पास जाकर अपना पद छोड़ देना चाहिए, लेकिन वे पावरलैस होकर भी पद पर बने रहना चाहते हैं. गहलोत ने कहा कि उदयपुर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बनता जा रहा है और कटारिया नालियों और शौचालयों के फीते काटने में व्यस्त हैं.

    पहले भी हुए हैं वार पलटवार
    उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित कांग्रेस की कार्यशाला में भी मुख्यमंत्री पद को लेकर गहलोत और पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच शब्दों के काफी वार पलटवार हुए थे.

    यह भी पढ़ें:

    एकजुटता पर कांग्रेस की चुनावी कार्यशाला में गहलोत-पायलट के बीच वार-पलटवार

    अब मैं कहूं कि मोदीजी मेरे गले पड़ गए: अशोक गहलोत

    Tags: Ashok gehlot, Congress, Politics, Rajasthan news, Udaipur news