गिरिडीह में 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लातेहार में मिले अमेरिकन राइफल के 1520 कारतूस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / गिरिडीह में 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लातेहार में मिले अमेरिकन राइफल के 1520 कारतूस

गिरिडीह में 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, लातेहार में मिले अमेरिकन राइफल के 1520 कारतूस

गिरिडीह  में पकड़े गए नक्सली पुलिस हिरासत में

गिरिडीह में पकड़े गए नक्सली पुलिस हिरासत में

गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र से छह हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है तो लातेहार और चतरा जिले के बॉर्डर इलाके में ...अधिक पढ़ें

    गिरिडीह के खुखरा थाना क्षेत्र से छह हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, तो लातेहार और चतरा जिले के बॉर्डर इलाके में नक्सलियों के 1520 अमेरिकन राइफल की गोली बरामद किए गए. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से 25 डेटोनेटर, दो आइईडी, एक पिस्टल, दो गोली, 65 पावर जेल, एक बोलेरो और लेबी का 1.31 लाख रुपया नगद बरामद किया गया है. एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों का बड़े नक्सली नेता से संबंध रहे हैं. इन नक्सलियों को पारसनाथ क्षेत्र में संगठन बिस्तार की जिम्मेदारी दी गई थी. नक्सलियों के पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इसमें पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या का जिक्र है. इस पर पुलिस जांच कर रही हैं.

    उधर लातेहार और चतरा जिले के बॉर्डर इलाके में बालूमाथ के हरनाही जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया. इसमें नक्सलियों के 1520 अमेरिकन राइफल के कारतूस बरामद किए गए. यह अभियान लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चालाया गया. इसमें जिला पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के 11वीं बटालियन और चतरा पुलिस भी शामिल थी. एसपी ने बताया कि यह गोलियां नई और विदेशी हैं. यह जांच का विषय है कि इन विदेशी गोलियों को आखिर कौन सप्लाई करता है. वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है.

    ( गिरिडीह से सुरेश सिंह व लातेहार से विकास की रिपोर्ट)  

    Tags: Jharkhand news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें