haryana
  • text

PRESENTS

sponser-logo

चंडीगढ़ में डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचा, मौत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हरियाणा / चंडीगढ़ में डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचा, मौत

चंडीगढ़ में डेढ़ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोचा, मौत

आयुष की फाइल फोटो
आयुष की फाइल फोटो

चाय वाले ने बच्चे को पार्क में कुछ बच्चों के साथ खेलता छोड़ दिया. इसी दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया ...अधिक पढ़ें

    चंडीगढ़ में इन दिनों कुत्तों का आतंक मचा हुआ है. यहां कुत्तों ने एक डेढ़ साल की बच्चे को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया. घटना शहर के बीचों-बीच स्थित सेक्टर 18-डी की है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की मां लोगों के घरों में काम करती है और रविवार को अपने बच्चे को जान-पहचान के एक चाय वाले के पास छोड़ काम पर चली गई.

    चाय वाले ने बच्चे को पार्क में कुछ बच्चों के साथ खेलता छोड़ दिया. इसी दौरान कुछ आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला बोल दिया, जबकि बाकी बच्चे भाग खड़े हुए. बच्चों की चीख-पुकार सुन जबतक चायवाला वहां पहुंचा तब तक बच्चा बुरी तरह नोच लिया गया था. बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन बच्चा बच नहीं पाया और उसने दम तोड़ दिया.

    चंडीगढ़ के इन पार्क में आवारा कुत्तों का घूमना कोई नई बात नहीं है. इन पार्क में खेलने कूदने वाले बच्चों का कहना है कि आवारा कुत्ते अकसर उन्हें काटने के लिए दौड़ते हैं. आयुष घर में सबसे छोटा था. उसकी मौत पर मां और दादी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं, अपने छोटे भाई को अपनी आंखों के सामने कुत्तों द्वारा नोचते देखने के बाद तीनों भाई-बहनों में दहशत बनी हुई है.

    Tags: Chandigarh news