bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
जमुई: विद्यालय में कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / जमुई: विद्यालय में कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

जमुई: विद्यालय में कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला
ग्रामीणों ने स्कूल पर लगाया ताला

सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सडक जाम ...अधिक पढ़ें

    जमुई जिले के खैरा प्रखंड के 'जोगा झिंगोई मध्य विद्यालय' में कुव्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. विद्यालय मे कुव्यवस्था, बच्चों को सराकारी योजनाओं का लाभ न मिलने और शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज होकर ग्रामीण सबसे पहले स्कूल मे तालांबदी कर अपना विरोध जताया. स्कूल मे तालाबंदी कर ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों के साथ खैरा सोनो सड़क मार्ग जाम कर दिया.

    सड़क जाम कर रहे  ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सडक जाम होने से आवागमन कर रहे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीण लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई की मांग करते रहे. ग्रामीणों का आरोप था कि स्कूल के एक शिक्षक सुभाष पासवान जो कि खुद को दलित नेता बताते हैं वो कभी स्कूल नहीं आते. स्कूल के अन्य अध्यापक भी, कभी भी छुट्टी ले लेते हैं जिससे बच्चों को समुचित शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

    ग्रामीणों का कहना है कि वो स्कूल की कुव्यवस्था को लेकर कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई बार शिकायत के बाद भी बड़े अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने से ग्रामीण आक्रोशित दिखे. हालांकि सड़क जाम प्रदर्शन और स्कूल मे तालाबंदी को देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचें और मामले की जांच की बात कहकर ग्रामीणों को मना लिया.

    ये भी पढ़ें

    5 मनचलों ने लड़की के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर किया जख्मी

    Tags: Bihar News