rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

राजस्थान के गृह मंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, कटारिया को आईं चोटें

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / राजस्थान के गृह मंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, कटारिया को आईं चोटें

राजस्थान के गृह मंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, कटारिया को आईं चोटें

गृहमंत्री की दुर्घटनाग्रस्त हुई कार। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
गृहमंत्री की दुर्घटनाग्रस्त हुई कार। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

हादसे के बाद गृहमंत्री को महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कटारिया को छुट्टी ...अधिक पढ़ें

    राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया की कार का शनिवार रात एक्सीडेंट हो गया. कटारिया कोटा से जयपुर आ रहे थे उसी समय उनकी कार चाकसू इलाके के शिवदासपुरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में गृहमंत्री कटारिया को मामूली चोटें आईं हैं. हादसे के बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कटारिया को छुट्टी दे दी.

    मिली जानकारी के अनुसार हादसा, शिवदासपुरा टोल प्लाजा पर हुआ. उस समय गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया कोटा से जयपुर लौट रहे थे. रास्ते में शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास गृहमंत्री की सुरक्षा में चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे उनकी कार सुरक्षा में चल रहे वाहन से टकरा गई. इसमें गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया मामूली रूप से घायल हो गए. कटारिया की नाक, चेहरे और गर्दन में हल्की चोटें आईं है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे. बाद में कई आला अधिकारी अस्पताल भी पहुंचे.

    गृहमंत्री कटारिया को तुरंत जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. वहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद कटारिया को अस्पताल से छुट्टी दी. उसके बाद गृहमंत्री कटारिया देर रात घर पहुंचे. जिस जगह स्पीड ब्रेकर पर हादसा हुआ, वहां तेज रफ्तार के चलते पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन फिर भी स्थितियों में कोई सुधार नहीं हुआ है. दुर्घटना में गृहमंत्री की कार का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया.

    ये भी पढ़ें- जयपुर में दंपती ने कुएं में लगाई छलांग, रेस्क्यू टीम ने महिला को जिंदा निकाला

    प्रदेश में महंगी हुई शराब, गौ-संरक्षण के लिए अब लगेगा 20 प्रतिशत सरचार्ज

    'दाती के पाली आश्रम में सबकुछ गड़बड़, लड़कियां डरी हुई हैं'

    Tags: Jaipur news, Rajasthan news